अमेरिका में पढ़ीं-अरबों की दौलत, फिर भी नहीं भूली संस्कार, मना रहीं तीज
Rajasthan Aug 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान की तीज विश्व प्रसिद्ध
देशभर में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। राजस्थान की तीज विश्व प्रसिद्ध है। जिसे देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डिप्टी सीएम दीया कुमारी करती तीज पूजा
जयपुर के राजघराने में भी तीज की पूजा की जाती है। इसके बाद तीज की सवारी निकलती है। जिसमें प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी भी शामिल होती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गौरवी पारंपरिक राजपूती ड्रेस में
गौरवी पारंपरिक राजपूती ड्रेस में तीज माता की पूजा करती हैं। बेहद ऐसे कम मौके होते हैं जब गौरवी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आती है। गौरवी हर त्योहार पर पारंपरिक कपड़े पहनती है।
Image credits: Our own
Hindi
गौरवी कुमारी पेशे से एक मॉडल
गौरवी कुमारी पेशे से एक मॉडल है जो ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आती है। इन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क में पूरी की।
Image credits: Our own
Hindi
परंपराओं का निर्वहन करना अलग एहसास
गौरवी का कहना है कि परंपराओं का निर्वहन करना जीवन का सबसे बेहतर एहसास है। मैं तीज सहित अन्य पर्वों पर यह पारंपरिक अंदाज में नजर आती हूं।
Image credits: Our own
Hindi
अजमेर के मायो कॉलेज में की पढ़ाई
गौरवी कुमारी ने अजमेर के मायो कॉलेज में पढ़ाई की और उसके बाद वह पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गई। यहां उन्होंने मीडिया एवं कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की।
Image credits: Our own
Hindi
गौरवी की मां का नाम दिग्गजों में शामिल
आपको बता दें कि इनकी मां डिप्टी सीएम दीया कुमारी है। जिनके पास वित्त जैसा मजबूत विभाग है। उनकी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है। इससे पहले दीया कुमारी सांसद भी रह चुकी है।