मां-छोटा बेटा और बहू ने मिलकर किया बड़े बेटे का मर्डर, वजह शर्मनाक
Rajasthan Aug 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अजमेर से कलंकित करने वाली खबर
राजस्थान के अजमेर जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर है। जहां एक मां-बेटा बहू ने मिलकर घर के ही बड़े बेटे की हत्या कर दी और इसे हादसे का रूप देने में जुटे रहे।
Image credits: social media
Hindi
मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा
अजमेर पुलिस ने 26 जुलाई को हुए कैलाश बावरिया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें मृतक की पत्नी, छोटे भाई और मां को अरेस्ट किया है।
Image credits: social media
Hindi
देवर के प्यार में कर दी पति की हत्या
दरअसल, मृतक की पत्नी मीरा बाई के उसके देवर नरेश के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पति पति को पता चला तो उन्होंने कैलाश की हत्या कर दी। इसमें मृतक की मां ने भी साथ दिया।
Image credits: social media
Hindi
बीवी छोटे भाई से बनाती थी संबंध
मृतक उसकी पत्नी और मां नाथी बाई 26 जुलाई को एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौान मृतक ने मां से कहा कि उसकी बीवी छोटे भाई से संबध बनाती है। तो मां ने कहा मुझे दोनों के बारे में पता है।
Image credits: social media
Hindi
मां और पत्नी ने खेला खूनी खेल
पति-पत्नी और मां का इस बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद मां और उसकी पत्नी ने मिलकर कैलाश का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
Image credits: google
Hindi
सीक्रेट तरीके से दफना दी लाश
कैलास की हत्या के बाद मां और पत्नी ने मृतक के भाई यानि नरेश को बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर नागौर जिले में सुनसान इलाके में लाश को दफन कर दिया।