Hindi

मां-छोटा बेटा और बहू ने मिलकर किया बड़े बेटे का मर्डर, वजह शर्मनाक

Hindi

अजमेर से कलंकित करने वाली खबर

राजस्थान के अजमेर जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर है। जहां एक मां-बेटा बहू ने मिलकर घर के ही बड़े बेटे की हत्या कर दी और इसे हादसे का रूप देने में जुटे रहे।

Image credits: social media
Hindi

मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा

अजमेर पुलिस ने 26 जुलाई को हुए कैलाश बावरिया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें मृतक की पत्नी, छोटे भाई और मां को अरेस्ट किया है।

Image credits: social media
Hindi

देवर के प्यार में कर दी पति की हत्या

दरअसल, मृतक की पत्नी मीरा बाई के उसके देवर नरेश के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पति पति को पता चला तो उन्होंने कैलाश की हत्या कर दी। इसमें मृतक की मां ने भी साथ दिया।

Image credits: social media
Hindi

बीवी छोटे भाई से बनाती थी संबंध

मृतक उसकी पत्नी और मां नाथी बाई 26 जुलाई को एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौान मृतक ने मां से कहा कि उसकी बीवी छोटे भाई से संबध बनाती है। तो मां ने कहा मुझे दोनों के बारे में पता है।

Image credits: social media
Hindi

मां और पत्नी ने खेला खूनी खेल

पति-पत्नी और मां का इस बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद मां और उसकी पत्नी ने मिलकर कैलाश का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 

Image credits: google
Hindi

सीक्रेट तरीके से दफना दी लाश

कैलास की हत्या के बाद मां और पत्नी ने मृतक के भाई यानि नरेश को बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर नागौर जिले में सुनसान इलाके में लाश को दफन कर दिया।

Image credits: google

'महिलाओं को एक बार प्रेग्नेंट करने पर मिल रहे 25 लाख', लेकिन संभलकर

अमेरिका में पढ़ीं-अरबों की दौलत, फिर भी नहीं भूली संस्कार, मना रहीं तीज

तीज फेस्टिवल पर जयपुर मेयर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुनिया का पहला शहर

अजमेर में आया जलप्रलय: घर छोड़कर भाग रहे लोग, अस्पताल तक डूब रहे