Hindi

राजस्थान का ऐतिहासिक किला, जिसे एक शख्स ने रातभर में बना दिया था

Hindi

चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास

जब भी राजस्थान में बने किलों की बात होती है। तो चित्तौड़गढ़ किले का नाम जरूर आता है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। जिसका निर्माण भीम ने केवल एक रात में कर दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

विश्व धरोहर में यह किला

चित्तौड़गढ़ किला विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है। जिसका उल्लेख महाभारत काल में भी शामिल है। इस किले का निर्माण करीब 5000 साल पहले करवाया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

इतिहासकार कुछ और ही कहते

इतिहासकार कहते हैं कि इस किले का निर्माण सातवीं शताब्दी में राजा चित्रांगद के द्वारा करवाया गया। 

Image credits: Our own
Hindi

योगी की मांग पर रातों-रात बना किया

पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि भीम एक बार संपत्ति की खोज में निकले थे। उन्होंने एक योगी से पारस का पत्थर मांगा। बदले में योगी ने ऐसे किले की मांग की जिसका निर्माण रातों-रात हो।

Image credits: Our own
Hindi

अब भीमताल के नाम से जानते लोग

बताया जाता है कि भीम और योगी किसी बात को लेकर बहस हो गई। तो भीम को गुस्सा आया और उसने जमीन पर लात मारी। जिससे वहां पर गड्ढा हो गया। जिसे आज हम भीमताल के नाम से जानते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चित्तौड़गढ़ किला 700 एकड़ में फैला

चित्तौड़गढ़ किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। यदि इसकी एरिया वाइज बात करें तो करीब 17 किलोमीटर में यह फैला हुआ है। जहां पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भी ऑटो लेना पड़ता है।

Image Credits: Our own