जब भी राजस्थान में बने किलों की बात होती है। तो चित्तौड़गढ़ किले का नाम जरूर आता है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। जिसका निर्माण भीम ने केवल एक रात में कर दिया था।
चित्तौड़गढ़ किला विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है। जिसका उल्लेख महाभारत काल में भी शामिल है। इस किले का निर्माण करीब 5000 साल पहले करवाया गया था।
इतिहासकार कहते हैं कि इस किले का निर्माण सातवीं शताब्दी में राजा चित्रांगद के द्वारा करवाया गया।
पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि भीम एक बार संपत्ति की खोज में निकले थे। उन्होंने एक योगी से पारस का पत्थर मांगा। बदले में योगी ने ऐसे किले की मांग की जिसका निर्माण रातों-रात हो।
बताया जाता है कि भीम और योगी किसी बात को लेकर बहस हो गई। तो भीम को गुस्सा आया और उसने जमीन पर लात मारी। जिससे वहां पर गड्ढा हो गया। जिसे आज हम भीमताल के नाम से जानते हैं।
चित्तौड़गढ़ किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। यदि इसकी एरिया वाइज बात करें तो करीब 17 किलोमीटर में यह फैला हुआ है। जहां पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भी ऑटो लेना पड़ता है।