स्त्री-2 का भूतिया किला राजस्थान में?, राजा-रानी की आत्मां आती घूमने
Rajasthan Aug 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
स्त्री-2 फिल्म में MP की चंदेरी घाटी
स्त्री-2 फिल्म में मध्य प्रदेश की चंदेरी घाटी को सीन दिखाया गया। कहा जा रहा है कि यह घाटी भूतिया घाटी है। लेकिन राजस्थान में ऐसे कई किले-घाटीं हैं, जिनकी भूतिया कहानी प्रचलित है।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान में भूतिया किले
सबसे पहले बात राजस्थान में भूतिया किले के नाम से मशहूर भानगढ़ फोर्ट की, इसके किले को लेकर एक शक्तिशाली तांत्रिक और उसके श्राप की कई कहानियां सुनाई जाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रानियों की आत्मा घूमने आती
भानगढ़ फोर्ट को लेकर कहा जाता है कि श्राप के चलते पूरा गांव एक रात में खत्म हो गया था। कहा जाता है यहां आज भी रानियों की आत्मा घूमती है। यहां पर अजीब आवाज भी सुनाई देती है।
Image credits: Our own
Hindi
किलों में हैं अदृश्य शक्तियां
वहीं जयपुर के आमेर किले के लिए कहा जाता है कि यहां भी लोगों को रात के समय अजीब आवाजें सुनाई देती है और अदृश्य शक्तियों का अनुभव किया जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
सैनिकों की आत्माएं आज भी घूमती
राजस्थान के गागरोन फोर्ट में युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों की आत्माएं आज भी घूमती है। कई लोग कहते हैं कि उन्होंने यहां अदृश्य शक्तियों को महसूस किया है।
Image credits: Our own
Hindi
कुंभलगढ़ फोर्ट की कहानी...
वहीं राजस्थान के उदयपुर में स्थित कुंभलगढ़ फोर्ट के लिए कहा जाता है कि इस किले में भी हमेशा राजा और रानियां की आत्मा घूमती रहती है।