स्त्री-2 फिल्म में मध्य प्रदेश की चंदेरी घाटी को सीन दिखाया गया। कहा जा रहा है कि यह घाटी भूतिया घाटी है। लेकिन राजस्थान में ऐसे कई किले-घाटीं हैं, जिनकी भूतिया कहानी प्रचलित है।
सबसे पहले बात राजस्थान में भूतिया किले के नाम से मशहूर भानगढ़ फोर्ट की, इसके किले को लेकर एक शक्तिशाली तांत्रिक और उसके श्राप की कई कहानियां सुनाई जाती हैं।
भानगढ़ फोर्ट को लेकर कहा जाता है कि श्राप के चलते पूरा गांव एक रात में खत्म हो गया था। कहा जाता है यहां आज भी रानियों की आत्मा घूमती है। यहां पर अजीब आवाज भी सुनाई देती है।
वहीं जयपुर के आमेर किले के लिए कहा जाता है कि यहां भी लोगों को रात के समय अजीब आवाजें सुनाई देती है और अदृश्य शक्तियों का अनुभव किया जाता है।
राजस्थान के गागरोन फोर्ट में युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों की आत्माएं आज भी घूमती है। कई लोग कहते हैं कि उन्होंने यहां अदृश्य शक्तियों को महसूस किया है।
वहीं राजस्थान के उदयपुर में स्थित कुंभलगढ़ फोर्ट के लिए कहा जाता है कि इस किले में भी हमेशा राजा और रानियां की आत्मा घूमती रहती है।