इंडियन रेलवे की IRCTC विंग हमेशा पर्यटकों को कई धार्मिक यात्रा करवाती है। लेकिन पहली बार विदेश की सैर भी करवाने जा रही है।
इस बार IRCTC द्वारा लोगों को 3 दिन सिंगापुर और 3 दिन मलेशिया घुमाया जाएगा। इसके लिए हर एक व्यक्ति को 1.15 लाख रुपए खर्च होंगे
IRCTC के पैकेज में एयर टिकट, लोकल कन्वेंस, नाश्ता और खाना भी शामिल है।
जयपुर से मलेशिया तक फ्लाइट में ले जाया जाएगा। इसके बाद एक बस के जरिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। हालांकि इसके लिए फ्लाइट का विकल्प भी रहेगा।
IRCTC की यात्रा 14 अक्टूबर को शुरू होगी। राजधानी जयपुर से रात 10 बजे यात्री फ्लाइट के जरिए मलेशिया के लिए रवाना होंगे। मलेशिया से पहले सिंगापुर ले जाया जाएगा।
17 अक्टूबर तक सिंगापुर घुमाया जाएगा और फिर 18 को वापस मलेशिया पहुंचकर 20 अक्टूबर तक अलग-अलग जगह पर घुमाया जाएगा।
20 अक्टूबर को मलेशिया से यात्रियों की फ्लाइट वापस राजधानी जयपुर के लिए रवाना होगी। IRCTC की ओर से राजधानी जयपुर से फिलहाल 36 सीटें होल्ड करवाई गई है।
गौरतलब है कि IRCTC रेलवे की एक विंग है, जो ट्रेनों में फूड सप्लाई करने,टूरिस्ट ट्रेन चलाने या पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का काम करती है।
मलेशिया में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस है, जो लोगों को जाने के आकर्षित करते हैं। इनमें से एक मुरुगन की मूर्ती। ये सेलंगोर में बाटू गुफाओं में है। इसकी लंबाई 140 फीट है।