Hindi

इंडियन रेलवे की IRCTC विंग का ऑफर

इंडियन रेलवे की IRCTC विंग हमेशा पर्यटकों को कई धार्मिक यात्रा करवाती है। लेकिन पहली बार विदेश की सैर भी करवाने जा रही है।

Hindi

3 दिन सिंगापुर और 3 दिन मलेशिया की सैर

इस बार IRCTC द्वारा लोगों को 3 दिन सिंगापुर और 3 दिन मलेशिया घुमाया जाएगा। इसके लिए हर एक व्यक्ति को 1.15 लाख रुपए खर्च होंगे

Image credits: social media
Hindi

IRCTC के पैकेज क्या शामिल?

IRCTC के पैकेज में एयर टिकट, लोकल कन्वेंस, नाश्ता और खाना भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर से मलेशिया तक फ्लाइट

जयपुर से मलेशिया तक फ्लाइट में ले जाया जाएगा। इसके बाद एक बस के जरिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। हालांकि इसके लिए फ्लाइट का विकल्प भी रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

IRCTC की यात्रा शुरू होने की तारीख

IRCTC की यात्रा 14 अक्टूबर को शुरू होगी। राजधानी जयपुर से रात 10 बजे यात्री फ्लाइट के जरिए मलेशिया के लिए रवाना होंगे। मलेशिया से पहले सिंगापुर ले जाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

सिंगापुर से मलेशिया का सफर

17 अक्टूबर तक सिंगापुर घुमाया जाएगा और फिर 18 को वापस मलेशिया पहुंचकर 20 अक्टूबर तक अलग-अलग जगह पर घुमाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

20 अक्टूबर को खत्म होगा मलेशिया-सिंगापुर का सफर

20 अक्टूबर को मलेशिया से यात्रियों की फ्लाइट वापस राजधानी जयपुर के लिए रवाना होगी। IRCTC की ओर से राजधानी जयपुर से फिलहाल 36 सीटें होल्ड करवाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

क्या करती है IRCTC?

गौरतलब है कि IRCTC रेलवे की एक विंग है, जो ट्रेनों में फूड सप्लाई करने,टूरिस्ट ट्रेन चलाने या पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का काम करती है।

Image credits: social media
Hindi

मलेशिया में मुरुगन की मूर्ती

मलेशिया में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस है, जो लोगों को जाने के आकर्षित करते हैं। इनमें से एक मुरुगन की मूर्ती। ये सेलंगोर में बाटू गुफाओं में है। इसकी लंबाई 140 फीट है।

Image Credits: social media