Hindi

कौन है ये ब्यूटी जिसने जीता मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब

Hindi

सलोनी बनी मिसेज राजस्थान

राजधानी के जयपुर में ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2024 का ग्रांड फिनाले आयोजित हुआ। इस बार यह खिताब सलोनी वर्मा ने अपने नाम किया है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर की है सलोनी वर्मा

सलोनी वर्मा मूल रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर की ही रहने वाली है। जो एक डांस आर्टिस्ट भी है। कई ब्रांड्स के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

डांस और मॉडलिंग की शौकीन

सलोनी को हमेशा से डांस और मॉडलिंग का काफी शौक था। पढ़ाई के साथ साथ उसने दोनों में काफी काम किया। सलोनी पहले भी कई कंपटीशन और बैटल्स में हिस्सा ले चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर रहती एक्टिव

सलोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उन्हें मॉडलिंग और डांस के साथ.साथ दूसरी जगह घूमने भी बेहद पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान ड्रेस पसंद

सलोनी मॉडलिंग में केवल वेस्टर्न ड्रेस ही नहीं बल्कि राजस्थान की पारंपरिक पोशाक में भी नजर आती है।

Image credits: social media
Hindi

सलोनी को ट्रैवलिंग का शौक

अपने ट्रैवलिंग की कई पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली हुई है। सलोनी कहती है कि लाइफ में ज्यादा से ज्यादा जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए।

Image credits: social media

कौन है यह शख्स, असली जिंदगी जीने छोड़ दी ढाई करोड़ की नौकरी

जया किशोरी से अनिरुद्धाचार्य तक: कैसे मनाते जन्माष्टमी, कमाते करोड़ों?

'नायक बने CM भजनलाल': प्लेन छोड़ ट्रेन से किया जनता दर्शन

अब आप भी घूम सकते हैं India-Pak बॉर्डर, बस घर बैठे करना होगा ये काम