कौन है ये ब्यूटी जिसने जीता मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब
Rajasthan Aug 29 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सलोनी बनी मिसेज राजस्थान
राजधानी के जयपुर में ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2024 का ग्रांड फिनाले आयोजित हुआ। इस बार यह खिताब सलोनी वर्मा ने अपने नाम किया है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर की है सलोनी वर्मा
सलोनी वर्मा मूल रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर की ही रहने वाली है। जो एक डांस आर्टिस्ट भी है। कई ब्रांड्स के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
डांस और मॉडलिंग की शौकीन
सलोनी को हमेशा से डांस और मॉडलिंग का काफी शौक था। पढ़ाई के साथ साथ उसने दोनों में काफी काम किया। सलोनी पहले भी कई कंपटीशन और बैटल्स में हिस्सा ले चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर रहती एक्टिव
सलोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उन्हें मॉडलिंग और डांस के साथ.साथ दूसरी जगह घूमने भी बेहद पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान ड्रेस पसंद
सलोनी मॉडलिंग में केवल वेस्टर्न ड्रेस ही नहीं बल्कि राजस्थान की पारंपरिक पोशाक में भी नजर आती है।
Image credits: social media
Hindi
सलोनी को ट्रैवलिंग का शौक
अपने ट्रैवलिंग की कई पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली हुई है। सलोनी कहती है कि लाइफ में ज्यादा से ज्यादा जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए।