Hindi

जया किशोरी से अनिरुद्धाचार्य तक: कैसे मनाते जन्माष्टमी, कमाते करोड़ों?

Hindi

संत कैसे मनाते हैं जन्माष्टमी

आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है।  आपको बता दें कि भागवत कथा सुनाने वाले संत जया किशोरी से अनिरुद्धाचार्य तक किस तरह से जन्माष्टमी मानते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हरियाणा की रहने वाली हैं देवी चित्रलेखा

शुरुआत कथावाचक देवी चित्रलेखा से करते हैं, जो हरियाणा के पलवल जिले के एक गांव में पैदा हुई है । उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ी है।

Image credits: Our own
Hindi

देवी चित्रलेखा की एक कथा का चार्ज

देवी चित्रलेखा भगवान श्रीकृष्ण की कथा करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह लगभग डेढ़ लाख रुपये एक कथा के लिए लेते हैं। एक महीने में 5 से 7 कथा करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मध्य प्रदेश में जन्में अनिरुद्ध आचार्य

मध्य प्रदेश में जन्मे अनिरुद्ध आचार्य महाराज वृंदावन के रहने वाले हैं और वहां कई बड़े आश्रम से जुड़े हुए हैं । गौ सेवा के लिए वह जाने जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अनिरुद्धाचार्य की एक कथा का चढ़ावा

एक वेबसाइट के अनुसार अनिरुद्ध आचार्य महाराज एक कथा करने के लिए 7 लाख से 10 लाख रुपए तक लेते हैं। इस हिसाब से एक साल में उनकी आय एक करोड़ से ज्यादा की होती है।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी

राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी का नाम कृष्ण कथा करने वाले संतों में बड़ा नाम है। उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है। 

Image credits: Our own
Hindi

जया किशोरी की एक कथा का चार्ज

एक यूट्यूब चैनल को दी गई जानकारी के अनुसार जया किशोरी एक कथा करने के लिए वे करीब 9 से 10 लाख तक चार्ज करती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

रात 12 के बाद भगवान का जन्मोंत्सव

सभी कथावाचक अपने साथ अपना पूरा स्टाफ लेकर चलते हैं । आश्रम और घर में पूरे विधि विधान से श्री कृष्णा की पूजा करते हैं। रात 12 के बाद भगवान का जन्मोंत्सव मनाते हैं।

Image credits: GOOGLE

'नायक बने CM भजनलाल': प्लेन छोड़ ट्रेन से किया जनता दर्शन

अब आप भी घूम सकते हैं India-Pak बॉर्डर, बस घर बैठे करना होगा ये काम

सांवलिया सेठ मंदिर में सिर्फ 1 महीने में आया 18.39 करोड़ का चढ़ावा

गोपीनाथ मंदिरः श्रीकृष्ण की नब्ज से चलती है घड़ी, उतारो तो हो जाती बंद