प्री-वेडिंग पर लगा प्रतिबंध, दूल्हे ने दाढ़ी रखी तो नहीं मिलेगी दुल्हन
Rajasthan Sep 02 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
मेनरिया समाज का बड़ा फैसला
राजस्थान में मेनारिया समाज ने एक बैठक आयोजित कर समाज हित में कई अहम फैसले लिए हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य फिजूल खर्च रोककर समाज सुधार करना है।
Image credits: social media
Hindi
प्री-वेडिंग पर प्रतिबंध
समाजजनों ने बैठक में निर्णय लिया कि समाज का कोई भी युवा प्री-वेडिंग पर फिजूलखर्ची नहीं करेगा। शादी में दूल्हा दाढ़ी भी नहीं रखेगा।
Image credits: social media
Hindi
मृत्युभोज और बर्तन बांटने पर प्रतिबंध
समाज में मृत्युभोज नहीं करने के साथ ही पगड़ी के दौरान किसी भी प्रकार के बर्तन बांटने पर प्रतिबंध रहेगा। मृत्यु के दौरान प्रात:कालीन पल्ला प्रथा भी नहीं होगी।
Image credits: social media
Hindi
समाज में ही होगा पुनर्विवाह
युवावस्था में किसी विवाहित लड़के या लड़की की मृत्यु हो जाती है। तो पुनर्विवाह स्वजाति में करने का निर्णय लिया गया। दूसरी समाज में पुनर्विवाह नहीं होगा।
Image credits: social media
Hindi
तलाक को रोकेगा समाज
पति पत्नी में किसी प्रकार का मतभेद होने पर समाज द्वारा गठित समिति द्वारा विवाद की वजह जानकर आपसी सामंजस्य से रिश्ता बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
कुरीतियों को दूर करने की अपील
युवाओं से भारतीय सनातन संस्कारों को अपनाने और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की अपील की गई। इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
Image credits: social media
Hindi
सैंकड़ों की संख्या में मौजूद थे समाजजन
बैठक में मेनारिया समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर अगली बैठक उदयपुर के चीरवा गांव में रखने का निर्णय लिया गया।