आप भी अगर कम खर्च में घूमने फिरने और मौज-मस्ती का आनंद लेना चाहते हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे हैं।
यूं तो पूरा राजस्थान ही घूमने फिरने लायक है। लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है। जहां जाने पर आपको धरती पर ही स्वर्ग नजर आने लगेगा।
इन दिनों राजस्थान में बेहतरीन हरियाली छाई हुई है। इसी के साथ जल स्रोत भी लबालब हो गए हैं। इस कारण घूमने फिरने का ये सबसे अच्छा समय है।
राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, उदयपुर के साथ ही अब गुजरात बॉर्डर पर स्थित बांसवाड़ा जिला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
यहां के चाचाकोटा में पानी के बीच बने छोटे-छोटे टापू लोगों का मन मोह लेते हैं। जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
बांसवाड़ा का माही डैम जोरदार बारिश के कारण लबालब हो चुका है। हरियाली के बीच कई नदियों से जुड़ा ये डैम आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बांसवाड़ा आप बस, ट्रेन या टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यहां इन टापू के अलावा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, माही डैम भी आपका मन मोह लेगा।
यहां आपको पहाड़ों के साथ हरियाली भी नजर आएगी। जिससे आपको राजस्थान में हिमाचल जैसा नजारा देखने को मिलेगा।
अच्छी बात यह है कि यहां घूमने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लगता है। खाने पीने और ठहरने में भी यहां जयपुर जोधपुर की अपेक्षा कम पैसा लगेगा।