Hindi

पानी के अंदर बना ये रहस्यमयी महल, राज जानने के लिए खर्च होंगे कई करोड़

Hindi

डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बड़ा ऐलान

राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह जयपुर के जल महल का राज जल्द ही लोग देख सकेंगे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ जल महल समेत अन्य जगहों का दौरा किया है ।

Image credits: Our own
Hindi

सवाई प्रताप सिंह ने बनाया था जलमहल

जल महल हमेशा से ही रहस्य बना रहा है, क्योंकि पानी के बीच में होने के कारण वहां कोई पहुंच नहीं सकता है। 5 मंजिल बिल्डिंग का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था ।

Image credits: Our own
Hindi

इस महल में आराम करते थे राजा

जल महल के आसपास घना जंगल हुआ करता था और वहां पर राजा शिकार खेलने के बाद पानी के बीच में बने हुए इस महल में आराम करते थे ।

Image credits: Our own
Hindi

जबरदस्त है जलमहल की नक्काशी

रंग-बिरंगे पत्थर और कांच से बनी दीवारे नक्काशी इस महल को खूबसूरत बनती है। पानी से दो मंजिल ऊपर और पानी के तीन मंजिल नीचे इस महल को देखने के लिए अब सरकार बोटिंग शुरू करने जा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

जल महल का 100 करोड का बजट

जल महल समेत जयपुर के अन्य हेरिटेज जगह के लिए सरकार ने 100 करोड रुपए का बजट रखा है।जल महल की पाल को भी फिर से बनाने की तैयारी की जा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जल महल 'रोमांटिक महल'

जल महल 'रोमांटिक महल' के नाम से भी जाना जाता था।जलमहल की पाल पर हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। जिसमें कई तो कपल्स होते हैं।

Image credits: Our own

खाटू श्याम मंदिर से डरावनी फोटोज, 'आतंकी को देख कमांडो गन लेकर दौड़े'

इलेक्ट्रीशियन से गैंगेस्टर बने शख्स ने बरसाईं AP ढिल्लों के घर गोलियां

प्री-वेडिंग पर लगा प्रतिबंध, दूल्हे ने दाढ़ी रखी तो नहीं मिलेगी दुल्हन

गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपए, 3 किश्त में मिलेगा पूरा पैसा