Hindi

'जन्म होने पर नर्स ने कहा-ये बच्ची कमाल करेगी', हाथ आई इंडिया की कामन

Hindi

मिस एलिट वर्ल्ड कंपटीशन ब्यूटी पेजेंट

इजिप्ट (मिस्त्र) में 4 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले मिस एलिट वर्ल्ड कंपटीशन ब्यूटी पेजेंट में राजस्थान के अजमेर की रहने वाली शीना पाराशर भी हिस्सा ले रही है।

Image credits: Our own
Hindi

मिस एलिट वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट

खूबसूरती का यह खिताब जीतने के लिए शीना सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से इजिप्ट के लिए निकल चुकी हैं। यह पहला मौका है जब अजमेर की बेटी मिस एलिट वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

'मैं भी एक दिन प्रिंसेस बनूंगी'

शीना का जन्म 9 मार्च 2001 को हुआ था। जब वह पैदा हुई तो नर्स ने मां से कहा था कि आपकी यह बेटी तो हीरोइन बनेगी। वहीं शीना बचपन में कहती थी मैं भी एक दिन प्रिंसेस बनूंगी।

Image credits: Our own
Hindi

टीवी देख बनाया वो लक्ष्य

शीना जब भी टीवी पर सुष्मिता सेन को देखती तो उसका भी मन होता कि वह भी एक दिन एक्ट्रेस और मॉडलिंग का काम करें।लेकिन पिता नहीं चाहते थे कि वह मॉडलिंग करें।

Image credits: Our own
Hindi

मॉडलिंग के लिए परिवार में हुई वोटिंग

शीना बताती है कि बचपन में जब लिपस्टिक लगाती तो पिता को  ठीक नहीं लगता था। लेकिन घर के बाकी मेंबर्स में वोटिंग की कि शीना को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है और कौन नहीं।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान में कई प्रतियोगिता जीती

आखिरकार इस वोटिंग में शीना जीत गई जिसके बाद उसने अपना करियर शुरू किया। फिर उसने अपने ड्रेसिंग सेंस, बॉडी लुक्स आदि पर काम किया। राजस्थान में कई प्रतियोगिता जीती है।

Image credits: Our own
Hindi

मिस्त्र में कई देशों की लड़कियां पहुंच रहीं

बता दें कि  मिस्त्र के 'मिस एलिट वर्ल्ड' ब्यूटी पेजेंट में कई देशों के खूबसूरत लड़कियां शामिल होंगी। अब देखना होगा शीना यह खिताब जीतती है या नहीं।

Image credits: Our own

शिक्षक ने 3 बार के फेलियर छात्र को बना दिया IAS, दिए यह सफलता के मंत्र

रातभर पानी में फंसा रहा युवक-बह गए पति-पत्नी, राजस्थान में भीषण बारिश

पानी के अंदर बना ये रहस्यमयी महल, राज जानने के लिए खर्च होंगे कई करोड़

खाटू श्याम मंदिर से डरावनी फोटोज, 'आतंकी को देख कमांडो गन लेकर दौड़े'