इजिप्ट (मिस्त्र) में 4 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले मिस एलिट वर्ल्ड कंपटीशन ब्यूटी पेजेंट में राजस्थान के अजमेर की रहने वाली शीना पाराशर भी हिस्सा ले रही है।
खूबसूरती का यह खिताब जीतने के लिए शीना सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से इजिप्ट के लिए निकल चुकी हैं। यह पहला मौका है जब अजमेर की बेटी मिस एलिट वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।
शीना का जन्म 9 मार्च 2001 को हुआ था। जब वह पैदा हुई तो नर्स ने मां से कहा था कि आपकी यह बेटी तो हीरोइन बनेगी। वहीं शीना बचपन में कहती थी मैं भी एक दिन प्रिंसेस बनूंगी।
शीना जब भी टीवी पर सुष्मिता सेन को देखती तो उसका भी मन होता कि वह भी एक दिन एक्ट्रेस और मॉडलिंग का काम करें।लेकिन पिता नहीं चाहते थे कि वह मॉडलिंग करें।
शीना बताती है कि बचपन में जब लिपस्टिक लगाती तो पिता को ठीक नहीं लगता था। लेकिन घर के बाकी मेंबर्स में वोटिंग की कि शीना को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है और कौन नहीं।
आखिरकार इस वोटिंग में शीना जीत गई जिसके बाद उसने अपना करियर शुरू किया। फिर उसने अपने ड्रेसिंग सेंस, बॉडी लुक्स आदि पर काम किया। राजस्थान में कई प्रतियोगिता जीती है।
बता दें कि मिस्त्र के 'मिस एलिट वर्ल्ड' ब्यूटी पेजेंट में कई देशों के खूबसूरत लड़कियां शामिल होंगी। अब देखना होगा शीना यह खिताब जीतती है या नहीं।