Hindi

शिक्षक ने 3 बार के फेलियर छात्र को बना दिया IAS, दिए यह सफलता के मंत्र

Hindi

बाड़मेर के रहने वाले हैं IAS देव चौधरी

राजस्थान के बाड़मेर जिले के देव चौधरी आईएएस अधिकारी हैं और अभी गुजरात में सेवा दे रहे हैं। कहानी उनसे ज्यादा उनके पिता सुरजाराम के संघर्ष से जुड़ी हैं जो पेशे से शिक्षक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चौथी बार में पास किया UPPSC

पिता शिक्षक थे, वह चाहते थे बेटा भी कुछ अच्छा करेगा। इसलिए यूपीएससी की तैयारी कराई। लेकिन वो तीन बार फेल हुआ। फिर पिता ने एक शिक्षक की तरह बेटे की क्लास ली और वह अफसर बन गया।

Image credits: Our own
Hindi

गांव के स्कूल से पढ़कर बनया IAS अफसर

सुरजाराम गांव के विद्यालय में सरकारी शिक्षक थे और बेटा को भी सरकारी स्कूल में पढ़ाया। उन्होनें बेटे को अनुशासित रखा और उसे साइंस स्ट्रीम में भेजा।

Image credits: Our own
Hindi

शिक्षक पिता ने देखा सपना बेटे ने किया पूरा

स्कूल के बाद आईएएस देव चौधरी ने बाडमेर के सरकारी कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की, इस डिग्री के बाद पिता ने उनके अफसर बनने का सपना देखना शुरू कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

पिता के मंत्र से फेल बेटा बन गया IAS

साल 2012 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन सफलता 2016 में मिली। तीन बार फेल हुए, फिर शिक्षक पिता ने ही बेटे को जीत का ऐसा मंत्र दिया कि चौथे प्रयास में बेटा सीधे IAS बन गया।

Image credits: Our own
Hindi

सफलता श्रेय अपने पिता को...

अपने कई इंटरव्यू में देव ने कहा कि अगर पिता की सीख नहीं होते तो वह आज कुछ नहीं थे। उन्होंने कहा-अगर शिक्षक और पिता दोनो ही साथ हों तो फिर सफलता तय है।

Image Credits: Our own