IAS टीना डाबी की प्राइम जिले में पोस्टिंग, साथ में एक गुड न्यूज और...
Rajasthan Sep 06 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
108 आईएएस के तबादले
राजस्थान सरकार ने 108 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जिसमें 95 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
टीना और प्रदीप पास-पास
टीना डाबी को बाड़मेर और प्रदीप के गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया है। दोनों के जिलों के बीच की दूरी 150 किमी है। दोनों कलेक्टर के जिले की सीमा भी एक दूसरे से लगती है।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरत आईएएस अफसर
आईएएस अफसर टीना डाबी अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है।
Image credits: social media
Hindi
हमेशा पास-पास रहते हैं दोनों
यह पहला मामला नहीं है जब दोनों की पड़ोसी जिलों में पोस्टिंग हुई है। इसके पहले जब टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थी तो उनके पति प्रदीप बीकानेर में पोस्टेड थे।
Image credits: social media
Hindi
2016 बैच की अफसर
आपको बता दे कि टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है। जिनकी शादी करीब 3 साल पहले IAS प्रदीप से हुई थी। इन्होंने हाल ही में करीब 9 महीने पहले एक बेटे को भी जन्म दिया था।
Image credits: social media
Hindi
गजब का है संयोग
अब एक बार फिर पड़ोसी जिलों में दोनों की पोस्टिंग होने के बाद कहा जा रहा है कि ये गजब का संयोग ही है कि दोनों को आसपास के जिलों में ही पोस्टिंग मिलती है।