Hindi

कौन हैं टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड अर्तिका शुक्ला? पति-पत्नी दोनों IAS

राजस्थान में देर रात जारी हुई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में अर्तिका शुक्ला का नाम भी शामिल है, जो टीना डाबी की बेस्टफ्रेंड है।

Hindi

अर्तिका शुक्ला कर चुकी हैं अलवर जिले में काम

अर्तिका शुक्ला बाड़मेर की नई कलेक्टर टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड है। जो अलवर जिले में पहले यूआईटी सचिव के पद भी अपनी सेवाएं दे चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है अर्तिका शुक्ला

अर्तिका शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। 1990 में जन्मी यह आईएएस अधिकारी 2016 बैच की है।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी और अर्तिका ने एक साथ ली है ट्रेनिंग

टीना डाबी और अर्तिका दोनों ने एक साथ लबासना में अपनी ट्रेनिंग की। यही दोनों के बीच दोस्ती हुई।

Image credits: Our own
Hindi

अर्तिका शुक्ला दो जिलों में रह चुकी है कलेक्टर

अर्तिका शुक्ला सबसे पहले दूदू और खैरथल तिजारा में भी कलेक्टर रह चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

अर्तिका शुक्ला के पति जसमीत संधू भी IAS ऑफिसर

अर्तिका शुक्ला के पति जसमीत संधू भी वर्तमान में राजस्थान के नए जिले सलूंबर में कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Image credits: Our own

IAS टीना डाबी की प्राइम जिले में पोस्टिंग, साथ में एक गुड न्यूज और...

3 आंखों वाले त्रिनेत्र गणेश जी, 3 दिन लगता है मेला-यहां कोई VIP नहीं

'जन्म होने पर नर्स ने कहा-ये बच्ची कमाल करेगी', हाथ आई इंडिया की कामन

शिक्षक ने 3 बार के फेलियर छात्र को बना दिया IAS, दिए यह सफलता के मंत्र