राजस्थान में देर रात जारी हुई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में अर्तिका शुक्ला का नाम भी शामिल है, जो टीना डाबी की बेस्टफ्रेंड है।
अर्तिका शुक्ला बाड़मेर की नई कलेक्टर टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड है। जो अलवर जिले में पहले यूआईटी सचिव के पद भी अपनी सेवाएं दे चुकी है।
अर्तिका शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। 1990 में जन्मी यह आईएएस अधिकारी 2016 बैच की है।
टीना डाबी और अर्तिका दोनों ने एक साथ लबासना में अपनी ट्रेनिंग की। यही दोनों के बीच दोस्ती हुई।
अर्तिका शुक्ला सबसे पहले दूदू और खैरथल तिजारा में भी कलेक्टर रह चुकी है।
अर्तिका शुक्ला के पति जसमीत संधू भी वर्तमान में राजस्थान के नए जिले सलूंबर में कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
IAS टीना डाबी की प्राइम जिले में पोस्टिंग, साथ में एक गुड न्यूज और...
3 आंखों वाले त्रिनेत्र गणेश जी, 3 दिन लगता है मेला-यहां कोई VIP नहीं
'जन्म होने पर नर्स ने कहा-ये बच्ची कमाल करेगी', हाथ आई इंडिया की कामन
शिक्षक ने 3 बार के फेलियर छात्र को बना दिया IAS, दिए यह सफलता के मंत्र