यहां मुस्लिमों ने विराजे गणपति, हाथी गांव में सबसे अनोखा गणेशोत्सव
Hindi

यहां मुस्लिमों ने विराजे गणपति, हाथी गांव में सबसे अनोखा गणेशोत्सव

गणेश उत्सव में 15-20 हाथी करेंगी पूजा
Hindi

गणेश उत्सव में 15-20 हाथी करेंगी पूजा

कुंडा हाथी गांव में भगवान गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। इस उत्सव में 15-20 हाथी भी पूजा में शामिल होंगे। अच्छी बात यह है कि यह आयोजन मुस्लिम समाज के लोगों ने किया है।

Image credits: Our own
हाथी गांव में तीन दिन तक चलेगा उत्सव
Hindi

हाथी गांव में तीन दिन तक चलेगा उत्सव

यह आयोजन हाथी गांव में तीन दिन तक चलेगा और तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त होगा। कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में गजब का उत्साह बना हुआ है।

Image credits: Our own
दुनिया का तीसरा हाथी गांव
Hindi

दुनिया का तीसरा हाथी गांव

कुंडा हाथी गांव देश का पहला और दुनिया का तीसरा हाथी गांव है, जहां 100 एकड़ क्षेत्र में हाथियों के लिए बाड़े बनाए गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भगवान गणेश का प्रतीक हैं हाथी...

गांव के विकास समिति के अध्यक्ष भी मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा  हाथी भगवान गणेश के प्रतीक हैं और ये हमारा भरण-पोषण कर रहा है। इसलिए हमने यह उत्सव मनाने का फैसला किया।

Image credits: Our own
Hindi

गांव में करीब 200 हाथी

हाथी गांव में हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं , जो हाथियों के साथ मौज मस्ती हैं। गांव में करीब 200 हाथी हैं। 2008 में इसे हाथी गांव घोषित किया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

60 मुस्लिम परिवार मना रहे गणेश उत्सव

बता दें कि गांव के करीब 60 मुस्लिम परिवारों ने एक साथ मिलकर हाथी गांव में गणेश प्रतिमा विराजित की है। साथ ही आकर्षक पंडाल बनाया है, जिसमें भगवान गणेश की भव्य मूर्ति विराजमान है।

Image credits: Our own

यूपी में जन्म-अमेरिका में पढ़ाई...जानिए सचिन पायलट की 5 सीक्रेट बातें

कौन हैं टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड अर्तिका शुक्ला? पति-पत्नी दोनों IAS

IAS टीना डाबी की प्राइम जिले में पोस्टिंग, साथ में एक गुड न्यूज और...

3 आंखों वाले त्रिनेत्र गणेश जी, 3 दिन लगता है मेला-यहां कोई VIP नहीं