Hindi

मैकेनिक की बेटी की गूगल में लगी लॉखों की जॉब, उधार के पैसे से की पढ़ाई

Hindi

बाड़मेर की लड़की गूगल में करेगी कमाल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाली कविता की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल में नौकरी लगी है। वह गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपर होगी।

Image credits: Our own
Hindi

उधार पैसे लेकर बेटी को पढ़ाया

कविता को यहां तक पहुंचाने के लिए उनके पिता गोमाराम ने काफी संघर्ष किया है। उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए।

Image credits: Our own
Hindi

गोमाराम बस-ट्रक के हैं मैकेनिक

बता दें कि गोमाराम खुद एक मैकेनिक हैं, वह बस और ट्रक की गड़बड़ी सही करते हैं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई उन्होंने एक अधिकारी की तरह की है।

Image credits: Our own
Hindi

बचपन में काफी होशियार थी कविता

कविता ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने गांव से ही पूरी की है, जहां 10वीं में 85% और 12वीं में 80% अंक प्राप्त किए।

Image credits: Our own
Hindi

कविता ने हिंदी में किया आईआईटी

कविता ने हिंदी में जेईई का एग्जाम दिया और 2019 में आईआईटी में एडमिशन मिल गया।आईआईटी में अंग्रेजी की कठिनाई के बावजूद धीरे-धीरे इंग्लिश में सुधार किया और अब उसमें निपुण हो गई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भाई प्रेम भी आईआईटी पासआउट

कविता पहले दो प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर चुकी हैं, लेकिन गूगल में नौकरी पाने का अवसर उनके लिए सबसे अच्छा है। कविता का बड़ा भाई प्रेम भी आईआईटी पासआउट है।

Image credits: Our own

यहां मुस्लिमों ने विराजे गणपति, हाथी गांव में सबसे अनोखा गणेशोत्सव

यूपी में जन्म-अमेरिका में पढ़ाई...जानिए सचिन पायलट की 5 सीक्रेट बातें

कौन हैं टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड अर्तिका शुक्ला? पति-पत्नी दोनों IAS

IAS टीना डाबी की प्राइम जिले में पोस्टिंग, साथ में एक गुड न्यूज और...