मंगलसूत्र-गहने बेच पत्नी ने किलर को दिए 10 लाख, बोली-पति जिंदा ना बचे
Rajasthan Sep 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
सुहागन होकर बनना चाहती थी विधवा
पति की उम्र लंबी के लिए सुहागनें कई त्योंहार मनाती हैं, व्रत रखती हैं। लेकिन राजस्थान की एक महिला ऐसी है जिसने विधवा होने के लिए 10 लाख की सुपारी दे दी।
Image credits: Our own
Hindi
प्रेमी हनुमान के साथ रची साजिश
पत्नी ने दो बार अपने पति को मारने की प्रेमी के साथ साजिश रची, लेकिन दोनो बार ही पति बच निकला और मामला आखिर पुलिस तक जा पहुंचा। (तस्वीर में प्रेमी)
Image credits: Our own
Hindi
बालोतरा पुलिस ने दिखाई सूझबूझ
बाड़मेर जिले की पुलिस ने इस मामले में बालोतरा इलाके में रहने वाले पांच लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें साजिशकर्ता बीवी कोमल भी शामिल है।
Image credits: Our own
Hindi
पति को 2 बार कर की हत्या की कोशिश
दरअसल, कोमल ने अपने पति सुरेश को मारने के लिए दो बार पांच पांच लाख की सुपारी दी। इसके लिए उसने प्रेमी हनुमान के तीन दोस्तों अरविद, सुरेश और अशोक को हायर किया।
Image credits: Our own
Hindi
ऐसे पुलिस ने पति को मौत से बचाया
बालोतरा DSP मनीषा गुर्जर ने बताया कि सुरेश की हत्या की प्लानिंग करते हुए किसी व्यक्ति ने सुन लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को वारदात अंजाम देने से पहले अरेस्ट कर लिया।
Image credits: Our own
Hindi
रंगीन लाइफ में बाधा बन रहा था पति
बता दें कि कोमल अपने प्रेमी हनुमान पुरी के साथ जिंदगी जीना चाहती थी। लेकिन उसका पति सुरेश दोनों की रंगीन लाइफ में बाधा बना हुआ था। इसलिए यह साजिश रची गई।