राजस्थान में जबरदस्त बारिश से ज्यादातर जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। लेकिन 10 सितंबर से एक बार फिर एक्टिव हुए मानसून के चलते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में चंबल सहित अन्य कई नदियां खतरे के निशान पर बह रही है। गुरुवार को भी अजमेर और धौलपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा भरतपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर और धौलपुर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अजमेर में 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की एक दिन की छुट्टी की गई है।
इसी तरह धौलपुर में भी कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं की एक दिन की छुट्टी की जा चुकी है। हालांकि स्टाफ को निर्धारित समय पर ही अपनी उपस्थिति देनी होगी।
राजस्थान में तेज बारिश का दौर 15 सितंबर तक जारी रह सकता है। 12 और 13 सितंबर को भरतपुर, कोटा,जयपुर और अजमेर संभाग में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई।
15 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ज्यादातर समय मौसम शुष्क रह सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज राजस्थान में अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और बारां जिले में तेज बारिश होने की संभावना है।
13 सितंबर को भरतपुर और धौलपुर, 14 सितंबर को झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़ आदि इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।