राजस्थान के सीकर में एक डॉक्टर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। तो आइए जानते हैं इनसे कैसे बचें...
अगर आप कपल हैं और किसी होटल में ठहरे हैं तो सबसे पहले वहां की बाथरूम और अन्य जगह पर पता करें कहीं वहां पर हिडन कैमरा तो नहीं लगा।
हिडन कैमरा पता लगाने के लिए कमरे में अंधेरा कर दें और मोबाइल की फ्लैश ऑन करके पूरी जगह चेक करें। अगर कैमरा छिपा है तो वह रिफ़्लेक्ट होगा।
होटल और बाथरूम के मिरर को ठीक से चेक करिए कहीं यहां कैमरा तो नहीं है। अपनी उंगली को मिरर पर रखें, क्योंकि वहां कैमरा हो सकता है।
कई ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिनके जरिए आप हिडन कैमरे के बारे में पता लगा सकते हैं। वहीं अपने मोबाइल फोन के वाईफाई सर्च करें और संदिग्ध लगे तो जांच करें।
वहीं होटल के कमरे और चेंजिग रूम में वहां की वायरिंग को जरूर चेक करें। देखिए किसी एक्स्ट्रा वायर तो नहीं है, अगर है तो उसको देखें वह कहां कनेक्ट है।
Reel बनाने वालों की खैर नहीं, Kota में बनाई तो ये डॉक्टर करेगी 'इलाज'
पति MLA-ससुर 3 बार CM, कौन हैं लेडी IAS, जिनके पास 10 लाख रु. भी नहीं
13 जिलों में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी
मंगलसूत्र-गहने बेच पत्नी ने किलर को दिए 10 लाख, बोली-पति जिंदा ना बचे