राजस्थान के कोटा में अब रील बनाने वालों की खैर नहीं है। रील बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए महिला एसपी ने स्पेशल आदेश जारी किए हैं।
दरअसल,रील के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, राजस्थान में रील बनाने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। जिनमें लोगों की मौत भी हो गई है।
हादसों पर नियंत्रण करने के लिए राजस्थान के कोटा की महिला एसपी डॉ.अमृता दुहान ने एक आदेश जारी किया है।
इस आदेश के तहत अब शहर के सार्वजनिक स्थान जैसे-रेलवे स्टेशन, बाग बगीचे, सड़क, मंदिर, बस स्टैंड, पिकनिक स्पॉट आदि जगह रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अब कोई सार्वजनिक स्थानों पर रील बनता नजर आया तो पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी। उनका मोबाइल भी जब्त किया जा सकता है और उन पर केस भी चलेगा।
आपको बता दें कि कोटा एसपी अमृता दुहान ने पहले एमबीबीएस किया और डॉक्टर बनी, इसके बाद उनकी एसपी बनने की इच्छा हुई तो उन्होंने यूपीएससी भी क्लियर किया।
एसपी अमृता दुहान ने ट्रेनिंग के दौरान एक साथ तीन ट्राफियां जीती थी, वे हरियाणा की रहने वाली है लेकिन उन्हें राजस्थान कैडर मिला है।
पति MLA-ससुर 3 बार CM, कौन हैं लेडी IAS, जिनके पास 10 लाख रु. भी नहीं
13 जिलों में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी
मंगलसूत्र-गहने बेच पत्नी ने किलर को दिए 10 लाख, बोली-पति जिंदा ना बचे
14 सितंबर परिवर्तनी एकादशी, खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन