Reel बनाने वालों की खैर नहीं, Kota में बनाई तो ये डॉक्टर करेगी 'इलाज'
Hindi

Reel बनाने वालों की खैर नहीं, Kota में बनाई तो ये डॉक्टर करेगी 'इलाज'

Reel पर प्रतिबंध
Hindi

Reel पर प्रतिबंध

राजस्थान के कोटा में अब रील बनाने वालों की खैर नहीं है। रील बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए महिला एसपी ने स्पेशल आदेश जारी किए हैं।

Image credits: social media
जान जोखिम में डाल रहे लोग
Hindi

जान जोखिम में डाल रहे लोग

दरअसल,रील के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, राजस्थान में रील बनाने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। जिनमें लोगों की मौत भी हो गई है।

Image credits: social media
हादसों पर कंट्रोल
Hindi

हादसों पर कंट्रोल

हादसों पर नियंत्रण करने के लिए राजस्थान के कोटा की महिला एसपी डॉ.अमृता दुहान ने एक आदेश जारी किया है।

Image credits: social media
Hindi

सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध

इस आदेश के तहत अब शहर के सार्वजनिक स्थान जैसे-रेलवे स्टेशन, बाग बगीचे, सड़क, मंदिर, बस स्टैंड, पिकनिक स्पॉट आदि जगह रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल होगा जब्त

अब कोई सार्वजनिक स्थानों पर रील बनता नजर आया तो पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी। उनका मोबाइल भी जब्त किया जा सकता है और उन पर केस भी चलेगा।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर के बाद बनी एसपी

आपको बता दें कि कोटा एसपी अमृता दुहान ने पहले एमबीबीएस किया और डॉक्टर बनी, इसके बाद उनकी एसपी बनने की इच्छा हुई तो उन्होंने यूपीएससी भी क्लियर किया।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा की अमृता

एसपी अमृता दुहान ने ट्रेनिंग के दौरान एक साथ तीन ट्राफियां जीती थी, वे हरियाणा की रहने वाली है लेकिन उन्हें राजस्थान कैडर मिला है।

Image credits: social media

पति MLA-ससुर 3 बार CM, कौन हैं लेडी IAS, जिनके पास 10 लाख रु. भी नहीं

13 जिलों में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी

मंगलसूत्र-गहने बेच पत्नी ने किलर को दिए 10 लाख, बोली-पति जिंदा ना बचे

14 सितंबर परिवर्तनी एकादशी, खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन