Hindi

राजस्थान के 5 साल का टोल रेवेन्यू, जिसमें खरीद सकते हैं लाखों Iphone16

Hindi

सबसे ज्यादा टोल देने वाला स्टेट

क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा टोल कौन सा स्टेट देता है.....? आपके दिमाग में यूपी, एमपी और मुंबई जैसे बड़े राज्यों के नाम आ सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

राजस्थान देता है सबसे ज्यादा टोल

लेकिन देश के बड़े राज्य टोल देने में राजस्थान राज्य से कहीं पीछे हैं। राजस्थान ऐसा राज्य है जो देश में सबसे ज्यादा टोल देता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

देश भर में नेशनल हाइवे पर 980 से ज्यादा टोल प्लाजा

दरअसल, देश भर में नेशनल हाइवे पर 980 से ज्यादा टोल प्लाजा हैं। जिनमें सबसे ज्यादा टोल यूपी या महाराष्ट्र में नहीं बल्कि राजस्थान में हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

राजस्थान में 142 टोल प्लाजा

राजस्थान में 142 टोल प्लाजा हैं और यहां से हर दिन करोड़ों रुपयों का कलेक्शन हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान से 5 साल में मिला टोल

पांच साल सरकार ने राजस्थान से ही 22 हजार करोड़ का टोल रेवेन्यू जनरेट किया है।

Image credits: Our own
Hindi

टोल वसूली में यूपी और महाराष्ट्र का नंबर

टोल वसूली में दूसरे नंबर पर यूपी और तीसरे में महाराष्ट्र है।

Image credits: Our own
Hindi

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 हजार किमी नेशनल हाइवे

नेशनल हाइवे के जाल की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 हजार किमी नेशनल हाइवे है। जबकि वहां सिर्फ 81 टोल प्लाजा हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान में 10 हजार किमी नेशनल हाइवे

राजस्थान में करीब आधी यानी 10 हजार किमी नेशनल हाइवे है, जबकि यहां 142 टोल प्लाजा हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अजमेर - दिल्ली नेशनल हाइवे से मिले टोल टैक्स के आंकड़े

पांच साल में 888 करोड़ से ज्यादा टोल तो सिर्फ एक ही टोल प्लाजा से मिल चुका है और वह अजमेर - दिल्ली नेशनल हाइवे पर अलवर जिले के शाहजहांपुर इलाके में स्थित है।

Image credits: FREEPIK

सिरोही हादसे की 10 खौफनाक फोटो: गाड़ी से चिपकी लाशें तो दहल उठा दिल

कौन हैं ये महिला विधायक, डूबते गांव को बचाने JCB-ट्रैक्टर चलाते पहुंची

रूस से समलैंगिक विवाह करने जोधपुर पहुंचा Gay, गजब है इनकी प्रेम कहानी

होटल या क्लीनिक जाएं तो 2 मिनट करें ये काम, नहीं तो पूरी Life बर्बाद