Hindi

कौन हैं ये महिला विधायक, डूबते गांव को बचाने JCB-ट्रैक्टर चलाते पहुंची

Hindi

हजारों घर बारिश में डबूे

राजस्थान के सभी जिलों में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । पूरे राजस्थान में 60 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हजारों घर और कई गांव डूब गए।

Image credits: Our own
Hindi

जब जेसीबी पर सवार हुईं विधायक

बारिश के कहर में भरतपुर के बयाना रूपवास क्षेत्र की विधायक डॉ रितु बानावत अपने क्षेत्र में स्थित गांवों में लोगों को बचाने के ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंची ।

Image credits: Our own
Hindi

जेसीबी के जरिए पहुंची विधायक

विधायक डॉ रितु बानावत अपने समर्थक जेसीबी के जरिए गांव में पहुंचे। तो कुछ जगहों पर वह ट्रैक्टर चला कर पहुंची उन्होंने लोगों को मदद करने का आश्वासन दिया।

Image credits: Our own
Hindi

जब बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट

बता दें कि डॉक्टर रितु भानावत पही बार बीजेपी से विधायक बनी थीं। लेकिन दूसरी बार वो चुनाव हार गईं तो तीसरी बार उन्हें टिकट नहीं दिया।

Image credits: Our own
Hindi

बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा

डॉ रितु बानावत ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गईं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ट्रैक्टर से विधानसभ पहुंची थीं विधायक

बता दें कि डॉ रितु बानावत इससे पहले भी टैक्टर चलाने को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। वह विधानसभा सत्र के दौरान ट्रैक्टर से सदन पहुंची थीं

Image Credits: Our own