अगर आप भी फ्री में वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान के पाली जिले में आएं। यहां जवाई गांव में आपको यह आनंद मिलेगा।
इस गांव में आने पर आपको कोई विशेष टिकट नहीं देना पड़ेगा, सिर्फ आपको अपने ठहरने और खाने पीने की ही व्यवस्था करनी होगी।
राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई गांव कहने को तो एक छोटा सा गांव है। लेकिन यह गांव अब वाइल्डलाइफ और एडवेंचर के लिए पर्यटकों की टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है।
उदयपुर से करीब ढाई से 3 घंटे की दूरी पर बसा ये गांव सालभर पर्यटकों से गुलजार रहता है। हाल ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आए थे।
इतना ही नहीं यहां कई तरह के वन्यजीवों की प्रजातियां हैं जिनमें पैंथर, लकड़बग्घा साहित्य अन्य वन्य जीव शामिल है। बारिश के बाद यहां प्राकृतिक झरने भी शुरू हो गए हैं।
लेकिन जवाई इलाका ऐसा है जो हमेशा पर्यटकों के लिए 12 महीने खुला रहता है। यहां वन विभाग के द्वारा एरिया तो रिजर्व किया गया है लेकिन 12 महीने आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
यह गांव जवाई नदी पर बसा हुआ है। यहां सड़के सीधी नहीं बल्कि छोटी-छोटी चट्टानों के बीच से बनी हुई है। जो आपको किसी एडवेंचर का अहसास करवाती है।
यदि आप यहां पहुंचना चाहते हैं तो आप नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर एयरपोर्ट आकर प्राइवेट गाड़ी के जरिए ढाई से 3 घंटे का सफर तय करके जवाई पहुंच सकते हैं।