Hindi

Free में चाहिए वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा, तो राजस्थान में यहां आएं

Hindi

फ्री में वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा

अगर आप भी फ्री में वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान के पाली जिले में आएं। यहां जवाई गांव में आपको यह आनंद मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

नहीं लगेंगा कोई टिकट

इस गांव में आने पर आपको कोई विशेष टिकट नहीं देना पड़ेगा, सिर्फ आपको अपने ठहरने और खाने पीने की ही व्यवस्था करनी होगी।

Image credits: social media
Hindi

पर्यटकों की पहली पसंद

राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई गांव कहने को तो एक छोटा सा गांव है। लेकिन यह गांव अब वाइल्डलाइफ और एडवेंचर के लिए पर्यटकों की टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है।

Image credits: social media
Hindi

कैटरीना और विक्की भी आए

उदयपुर से करीब ढाई से 3 घंटे की दूरी पर बसा ये गांव सालभर पर्यटकों से गुलजार रहता है। हाल ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आए थे।

Image credits: social media
Hindi

पैंथर, लकड़बग्घा दिखते यहां

इतना ही नहीं यहां कई तरह के वन्यजीवों की प्रजातियां हैं जिनमें पैंथर, लकड़बग्घा साहित्य अन्य वन्य जीव शामिल है। बारिश के बाद यहां प्राकृतिक झरने भी शुरू हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

12 महीने आएं घूमने

लेकिन जवाई इलाका ऐसा है जो हमेशा पर्यटकों के लिए 12 महीने खुला रहता है। यहां वन विभाग के द्वारा एरिया तो रिजर्व किया गया है लेकिन 12 महीने आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नदी पर बसा है गांव

यह गांव जवाई नदी पर बसा हुआ है। यहां सड़के सीधी नहीं बल्कि छोटी-छोटी चट्टानों के बीच से बनी हुई है। जो आपको किसी एडवेंचर का अहसास करवाती है।

Image credits: social media
Hindi

3 घंटे में पहुंचे जवाई

यदि आप यहां पहुंचना चाहते हैं तो आप नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर एयरपोर्ट आकर प्राइवेट गाड़ी के जरिए ढाई से 3 घंटे का सफर तय करके जवाई पहुंच सकते हैं।

Image credits: social media

ये हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन, गजब Life Style और करोड़ों रुपए कमाती

450 रु. के चक्कर में 15 लोगों की मौत, एक गलती ने लगाया लाशों का अंबार!

राजस्थान के 5 साल का टोल रेवेन्यू, जिसमें खरीद सकते हैं लाखों Iphone16

सिरोही हादसे की 10 खौफनाक फोटो: गाड़ी से चिपकी लाशें तो दहल उठा दिल