Hindi

अजमेर: PM मोदी के बर्थडे पर लंगर, बांटे गए 4 हजार किलो मीठे चावल

Hindi

नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर खास तैयारी

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बुधवार को लंगर का आयोजन हुआ।

Image credits: @Minoritiesfdn
Hindi

PM मोदी के जन्मदिन पर पके 4 हजार किलो मीठा चावल

PM मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए  दरगाह में ऐतिहासिक देग (कड़ाहा) में 4 हजार किलो मीठा चावल पकाया गया।

Image credits: @Minoritiesfdn
Hindi

5 घंटे में तैयार हुआ मीठी चावल

बीते मंगलवार को रात 11 बजे ही बड़ी देग में मीठा चावल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसे बनने में पूरे 5 घंटे का वक्त लगा।

Image credits: @Minoritiesfdn
Hindi

अजमेर में बुधवार को आम लोगों को बांटा गया चावल

मीठा चावल तैयार होने के बाद बुधवार को आम जायरीन और गरीब बस्तियों में बांटे गए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दरगाह शरीफ से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरगाह शरीफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई और देश के 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी दुआ की गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मीठे चावल बनाने में लगे कई सारी चीजें

खास मौके पर खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया हमने पीएम के जन्मदिन पर चावल, देसी घी, केसर, मावा और शक्कर मिला मीठा चावल तैयार किया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दरगाह के अंदर भी बांटे गए मीठे चावल

दरगाह के अंदर भी लोगों को बैठा कर मीठे चावल का सेवन कराया गया। इस दौरान दरगाह में सैकड़ों लोगों ने मीठे चावल का लुफ्त उठाया।

Image Credits: @Minoritiesfdn