भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बुधवार को लंगर का आयोजन हुआ।
PM मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दरगाह में ऐतिहासिक देग (कड़ाहा) में 4 हजार किलो मीठा चावल पकाया गया।
बीते मंगलवार को रात 11 बजे ही बड़ी देग में मीठा चावल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसे बनने में पूरे 5 घंटे का वक्त लगा।
मीठा चावल तैयार होने के बाद बुधवार को आम जायरीन और गरीब बस्तियों में बांटे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरगाह शरीफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई और देश के 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी दुआ की गई।
खास मौके पर खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया हमने पीएम के जन्मदिन पर चावल, देसी घी, केसर, मावा और शक्कर मिला मीठा चावल तैयार किया।
दरगाह के अंदर भी लोगों को बैठा कर मीठे चावल का सेवन कराया गया। इस दौरान दरगाह में सैकड़ों लोगों ने मीठे चावल का लुफ्त उठाया।
कौन है घूंघट वाली ये डिप्टी कलेक्टर, जिनकी जिंदगी के लिए हो रहीं दुआएं
कौन है राजस्थान की IAS शुभम चौधरी, जिन्हें देखकर लोग छोड़ देते राजनीति
Free में चाहिए वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा, तो राजस्थान में यहां आएं
ये हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन, गजब Life Style और करोड़ों रुपए कमाती