राजस्थान में जोधपुर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की पेट के ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ चुकी है। वजह है डॉक्टरों की लापरवाही...अब उनका इलाज अहमदाबाद में चल रहा है।
SDM के परिवार ने जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अफसर को इतनी ज्यादा मात्रा में एनेस्थीसिया दे दिया कि उनका खून बहने लगा और तबीयत बिगड़ने लगी।
एसडीएम की तबियत बिगड़ने पर मामला चर्चा में आया और अब कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन से इसको लेकर रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि प्रियंका मूल रूप से बीकानेर की रहने वाली हैं। वह साल 2016 में उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की और वर्तमान में वह जोधपुर में एसडीएम हैं।
फिलहाल प्रियंका की तबियत बिगड़ने को लेकर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को लेटर पर लिखा है और उन्हें पूरे मामले की जांच करने को लेकर आदेश दिया है।
बता दें कि एसडीएम प्रियंका विश्नोई की तबीयत में सुधार के लिे विश्नोई समाज के लोग और कर्मचारी उनकी सेहत में सुधार होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।