बाड़मेर कलेक्टर IAS टीना डाबी अपनी वर्किंग स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 20 सितंबर को भी उनका काम करने का अनोखा तरीका लोगों को दिखा। आइए जानते हैं कि क्या मामला है।
IAS टीना डाबी अपने काम को लेकर फिर चर्चा में है। शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संख्या एक का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से मिड डे मील की क्वालिटी के बारे में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने फर्श पर बैठकर बच्चों से बातचीत की और उनके प्लेट से खाना भी खाया।
IAS टीना डाबी ने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी शैक्षणिक प्रगति को परखा और कई बच्चों से उनके बुक्स पढ़वाई ताकि उन्हें बच्चों के पढ़ाई के बारे में सही जानकारी मिल सके।
इसके अलावा कलक्टर ने प्रधानाचार्य से स्कूल की सुविधाओं और अध्ययन सामग्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मिड डे मील की रसोई को भी देखा और खाने की तैयारी की प्रक्रिया को समझा।
इस दौरान टीना डाबी ने मिड डे मील की क्वालिटी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हाल ही में उन्हें बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है। वे लगातार शहर के दौरे पर हैं।