Hindi

जोधपुर की प्रेरणा ने सेना में रचा इतिहास, फौजी परिवार से मिली हिम्मत

Hindi

बचपन में किसी को वर्दी में देख मोटिवेट हो जाती थी प्रेरणा

बचपन में किसी को भी वर्दी में देखकर हम बहुत जल्द मोटिवेट होते हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली मेजर प्रेरणा सिंह के साथ हुआ। जाने उनकी मोटिवेशनल स्टोरी।

Image credits: Our own
Hindi

दादा और नाना को फौजी वर्दी में देखकर हुईं इंस्पायर

वह अपने दादा और नाना को फौजी की वर्दी में देखती थीं। तब से उसका भी मन था कि वह फौज में जाए।

Image credits: Our own
Hindi

वर्ष 2011 में अपनी मेहनत से सेना में हो गई भर्ती

साल 2011 में वह पहली बार में ही भारतीय सेना में भर्ती हो गई। प्रमोशन होने के बाद वह सबसे पहले मेजर बनीं।

Image credits: Our own
Hindi

हाल ही में प्रेरणा सिंह का हुआ है प्रमोशन

हाल ही में प्रेरणा का लेफ्टिनेंट कर्नल के प्रमोशन हुआ। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूरा किस्सा बताया।

Image credits: Our own
Hindi

5 साल पहले हुई प्रेरणा की शादी

प्रेरणा की शादी भी 5 साल पहले हो गई। उनके पति मंधाता सिंह वकील है। साथ ही एक बेटी प्रतिष्ठा भी है।

Image credits: Our own
Hindi

फौजी फेमिली से रखती हैं ताल्लुक

प्रेरणा के परिवार में केवल दादा और नाना ही नहीं बल्कि चाचा भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में मेजर के पद से रिटायरमेंट हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

घर आने पर राजस्थानी बन जाती हैं प्रेरणा सिंह

जब भी प्रेरणा छुट्टियों में आती है या कोई पारिवारिक कार्यक्रम होता है तो प्रेरणा राजस्थान की राजपूती पोशाक में नजर आती है।

Image credits: Our own
Hindi

वर्तमान में कहां है पोस्टिंग

वर्तमान में प्रेरणा की पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है। वह आर्मी के इंजीनियरिंग सेक्शन में है।

Image Credits: Our own