बचपन में किसी को भी वर्दी में देखकर हम बहुत जल्द मोटिवेट होते हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली मेजर प्रेरणा सिंह के साथ हुआ। जाने उनकी मोटिवेशनल स्टोरी।
वह अपने दादा और नाना को फौजी की वर्दी में देखती थीं। तब से उसका भी मन था कि वह फौज में जाए।
साल 2011 में वह पहली बार में ही भारतीय सेना में भर्ती हो गई। प्रमोशन होने के बाद वह सबसे पहले मेजर बनीं।
हाल ही में प्रेरणा का लेफ्टिनेंट कर्नल के प्रमोशन हुआ। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूरा किस्सा बताया।
प्रेरणा की शादी भी 5 साल पहले हो गई। उनके पति मंधाता सिंह वकील है। साथ ही एक बेटी प्रतिष्ठा भी है।
प्रेरणा के परिवार में केवल दादा और नाना ही नहीं बल्कि चाचा भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में मेजर के पद से रिटायरमेंट हुए हैं।
जब भी प्रेरणा छुट्टियों में आती है या कोई पारिवारिक कार्यक्रम होता है तो प्रेरणा राजस्थान की राजपूती पोशाक में नजर आती है।
वर्तमान में प्रेरणा की पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है। वह आर्मी के इंजीनियरिंग सेक्शन में है।