Hindi

रहस्यमयी गांव: करोड़पति भी कच्चे मकान में रहते,अक्षय कुमार भी यहां आते

Hindi

पूरे देश में देवमाली गांव की चर्चा

राजस्थान का एक छोटा सा गांव देवमाली इस वक्त पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है। वजह पर्यटन मंत्रालय ने इसे बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया है ।

Image credits: Our own
Hindi

लोग कहते इसे देवताओं का गांव

अजमेर के नजदीक ब्यावर जिले के मसूदा खंड में स्थित देवमाली गांव में भगवान देवनारायण की पूजा होती है। जिसकी कुल आबादी 500 के करीब है।

Image credits: Our own
Hindi

ये चार नियम कोई नहीं तोड़ सकता

भगवान देवनारायण गुर्जर समाज के देवता है, गांव में अभी भी उन चार नियमों का पालन किया जाता है , जो गांव बसने से पहले बनाए गए थे।

Image credits: Our own
Hindi

किसी ने बनाया पक्का घर तो...

देवमाली गांव में लोग कच्चे मकानों में रहते हैं, लोगों का मानना है कि अगर कोई पक्का घर बनाता है, तो उससे देवी-देवता नाराज हो जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

करोड़पति भी कच्चे घर में रहते

मान्यता है कि एक बार देव नारायण इस गांव में आए थे और उन्होंने लोगों से कहा था कि अगर हमेशा सुख-समृद्धि चाहिए, तो पक्का घर मत बनाना, तभी से करोड़पति भी कच्चे घर में रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कोई नहीं करता गैस और चूल्हे का इस्तेमाल

जब यह करोड़पति अपने गांव आते हैं तो कच्चे घर में ही रहना पड़ता है। यहां तक की ईंधन के रूप में गैस उपलब्ध होने के बावजूद भी गांव की महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

गैस का इस्तेमाल किया तो बीमार पड़ने लगे लोग

एक ब्लॉगर ने स्थानीय युवक इस बारे में पूछा तो उनका कहना था गांव में जिन लोगों ने गैस काम में ली थी, उनके बच्चे बीमार पड़ने लगे थे। तो फिर गैस चूल्हे देवनारायण मंदिर में चढ़ा दिए ।

Image credits: Our own
Hindi

गांव में शराब-मांस बैन, AC-कूलर भी नहीं

अच्छी बात यह है कि इस गांव में शराब, मांस, और अंडा नहीं खाया जाता। इतना ही नहीं किसी भी घर में एसी और कूलर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

अक्षय कुमार भी यहां आ चुके

देवमाली गांव बॉलीवुड की पसंद बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले गांव में फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग की थी, जिसमें गांव के कई लोगों ने काम किया है ।

Image credits: Our own

अयोध्या-उज्जैन से लेकर खाटूश्याम तक, जानिए कैसे तैयार होता है प्रसाद

कश्मीर-शिमला नहीं, छोटा सा गांव देश का टॉप टूरिस्ट विलेज, देखें PHOTOS

इस लेडी IAS की वर्किंग स्टाइल फिर चर्चा में, जानें क्यों बैंठी फर्श पर

जोधपुर की प्रेरणा ने सेना में रचा इतिहास, फौजी परिवार से मिली हिम्मत