राजस्थान में इस मानसून सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जिससे बांसवाड़ा का चाचाकोटा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। माही डैम, हरियाली और टापू देखने लायक हैं।
ज्यादातर जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिससे राजस्थान में नदी और बांध भी लगभग ओवरफ्लो हो चुके हैं। इसी बीच अब राजस्थान में आफ्टर मानसून टूरिज्म भी बढ़ चुका है।
राजस्थान में जोधपुर और जयपुर, उदयपुर जैसे हेरिटेज और बड़े शहरों में नहीं बल्कि गुजरात बॉर्डर पर स्थित बांसवाड़ा में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
यहां के चाचाकोटा में पानी के बीच बने छोटे-छोटे टापू लोगों में आकर्षण का केंद्र है। जिन्हें देखने के लिए काफी लोग यहां आ रहे हैं और इस खूबसूरत नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
आपको बता दे कि इसी शहर में माही डैम भी बना हुआ है। जो हाल ही में ओवरफ्लो होने के बाद गेट भी खोले गए एक। इसकी सहायक नदियों के बीच यह टापू बने हुए हैं।
बांसवाड़ा में आप राजधानी जयपुर के जरिए बस या ट्रेन के जरिए पहुंच सकते हैं। यहां इन टापू के अलावा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, माही डैम भी बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन है।
इसके साथ ही मानसून के बाद यहां की हरियाली भी देखने लायक होती है। चारों ओर पहाड़ और उन पर हरियाली ही हरियाली आपको हिमाचल जैसा अहसास कराती है।
साथ ही आपको यहां जयपुर, उदयपुर जैसे शहरों की तुलना में होटल और अन्य खर्च भी बेहद कम होंगे।