खाटू श्याम के दर्शन से पहले जरूरी है मुनीम जी के दर्शन? जानें मान्यता
Rajasthan Sep 23 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Our own
Hindi
खाटू श्याम बाबा के दर्शन की जाने परंपरा
सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन से पहले आलू सिंह महाराज के दर्शन करने की मान्यता है, जिससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। जानें इस परंपरा की महत्ता और इतिहास।
Image credits: Our own
Hindi
हर साल करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं खांटू श्याम
भगवान खाटू श्याम का मंदिर में हर साल करीब 1 करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यदि आप यहां दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो पहले आपको मुनीम के दर्शन जरूर करने चाहिए।
Image credits: Our own
Hindi
बाबा श्याम के परम भक्त है आलू सिंह महराज
यह मुनीम कोई और नहीं बल्कि बाबा श्याम के परम भक्त आलू सिंह जी है। मान्यता है कि यदि बाबा श्याम के दर्शन करने से पहले आलू सिंह महाराज का दर्शन करने पर मनोकामना जल्दी पूरी होती है।
Image credits: Our own
Hindi
बाबा खाटूश्याम की आरती के बीच में लिया जाता है नाम
मुनीम आलू सिंह जी का जन्म 1916 में खाटू में हुआ था। बचपन से ही बाबा श्याम के भक्त आलू सिंह जी का नाम आज भी बाबा खाटूश्याम की आरती के बीच में लिया जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
आलू सिंह का कहां है मंदिर?
खाटूश्याम मंदिर के लेफ्ट साइड में 75 फीट ग्राउंड पर एंटर होते ही इनका मंदिर बगीची के बीच बना है। उनके पौत्र मोहनदास महाराज आज भी मंदिर में भगवान का तिलक करते हैं।