बिकनी गर्ल ने घाघरा-लुगड़ी में ढाया कहर!, विदेशी दुल्हन का देसी अंदाज़
Rajasthan Sep 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
विदेशी दुल्हन ने पहले देसी परिधान
यूरोप के माल्टा शहर में रहने वाली धौली मीणा फिर से चर्चा में है । इस बार वह एक विदेशी शादी को लेकर चर्चा में है , क्योंकि इस शादी में दुल्हन ने विदेशी नहीं देसी परिधान पहने हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
भारतीय रंगों में रंगी यूरोपीयन शादी
अपने सोशल मीडिया पेज पर फोटो शेयर करके धौली मीणा ने लिखा है भारतीय संस्कृति के रंगों में रंगी यूरोपीयन शादी, इसे बहुत पसंद किया जा रहा है ।
Image credits: Our own
Hindi
IFS अफसर पति माल्टा में तैनात
धौली मीणा फॉरेस्ट सर्विसेज में अधिकारी की पत्नी हैं। उनके IFS अफसर पति फिलहाल माल्टा में तैनात हैं। वह काफी समय से यूरोप में सेवाएं दे रहे हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली
धौली मीणा मूल रूप से राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली हैं। वग अपने परिधान , खान-पान और संस्कृति को लेकर यूरोप में अक्सर चर्चा में रहती हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
यूरोपियन दोस्त पहना दिया घाघरा
धौली मीणा ने लिखा कि उनकी यूरोपियन दोस्त डोरियन की शादी थी और उसे शादी में कुछ अलग करना था । मैंने कहा क्यों ना राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पहने जाने वाले परिधान पहनो
Image credits: Our own
Hindi
बीच पर बिकनी गर्ल्स के साथ आईं नजर
धौली मीना कुछ समय पहले बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच देसी कपड़ों में नजर आई थीं, उनका यह वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। तभी से उनका नाम देसी गर्ल पड़ गया था।