अभी तक आपने सोने-चांदी के जेवर से लेकर कैश चोरी या फिर बाइक, कार चोरी की घटनाएं शुरू होंगी, लेकिन राजस्थान में इस समय ऐसी चीज चोरी हो रही है, जिससे पुलिस भी हैरान-परेशान है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के विराटनगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं, वो भी ऐसे सामान की, जो कि अमूमन आदमी को फ्री में मिलता रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।
जी हां, हम हरी धनिया की बात कर रहे हैं। जयपुर में हाल ही में सब्जी के दामों में वृद्धि के साथ ही हरे धनिए की कीमत भी आसमान छूने लगी है।
मंडी में हरा धनिया 150 रु. प्रति किग्रा. है, जबकि फुटकर में ये 300 रुपये के पार पहुंच गया है। जिसकी वजह से सब्जी के साथ फ्री मिलने वाली धनिया की खूब चोरी हो रही है।
विराट नगर के मैड गांव के पास सताना और पूरावाला में चोरों ने खेतों से हरा धनिया काटकर चुरा लिया। पीड़ित किसान दिनेश यादव ने बताया कि उसके खेत से करीब एक क्विंटल धनिया चोरी हो गया।
वहीं शिवकुमार सैनी ने 200 किग्रा. धनिया चोरी होने की शिकायत की है। दोनों किसानों का कहना है कि चोरी गए धनिए की कुल कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपये है।
इन चोरियों से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वे रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। सब्जी व्यापारी प्रकाश सैनी का कहना है कि हरे धनिए के बढ़ते रेट की वजह से चोरी बढ़ी हैं।
किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने घटना की सूचना मैड पुलिस चौकी को दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही से किसान आहत हैं।