Hindi

सोने-चांदी से भी महंगी चीज खेतों से चुरा रहे यहां के चोर, पुलिस हैरान

Hindi

जयपुर में शुरू हुई है अलग किस्म की चोरी

अभी तक आपने सोने-चांदी के जेवर से लेकर कैश चोरी या फिर बाइक, कार चोरी की घटनाएं शुरू होंगी, लेकिन राजस्थान में इस समय ऐसी चीज चोरी हो रही है, जिससे पुलिस भी हैरान-परेशान है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

फ्री में मिलने वाले सामान की हो रही चोरी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विराटनगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं, वो भी ऐसे सामान की, जो कि अमूमन आदमी को फ्री में मिलता रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हरे धनिया की चोरी बढ़ने से किसान परेशान

जी हां, हम हरी धनिया की बात कर रहे हैं। जयपुर में हाल ही में सब्जी के दामों में वृद्धि के साथ ही हरे धनिए की कीमत भी आसमान छूने लगी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्या है राजस्थान में हरे धनिया का रेट?

मंडी में हरा धनिया 150 रु. प्रति किग्रा. है, जबकि फुटकर में ये 300 रुपये के पार पहुंच गया है। जिसकी वजह से सब्जी के साथ फ्री मिलने वाली धनिया की खूब चोरी हो रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

किसान के खेत से चोरी हो गई कई कुंतल धनिया

विराट नगर के मैड गांव के पास सताना और पूरावाला में चोरों ने खेतों से हरा धनिया काटकर चुरा लिया। पीड़ित किसान दिनेश यादव ने बताया कि उसके खेत से करीब एक क्विंटल धनिया चोरी हो गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पीड़ित किसान ने की पुलिस से शिकायत

वहीं शिवकुमार सैनी ने 200 किग्रा. धनिया चोरी होने की शिकायत की है। दोनों किसानों का कहना है कि चोरी गए धनिए की कुल कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपये है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

रात भर जागकर खेतों में पहरा दे रहे किसान

इन चोरियों से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वे रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। सब्जी व्यापारी प्रकाश सैनी का कहना है कि हरे धनिए के बढ़ते रेट की वजह से चोरी बढ़ी हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पुलिस के व्यवहार से ग्रामीण नाराज

किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने घटना की सूचना मैड पुलिस चौकी को दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही से किसान आहत हैं।

Image credits: iSTOCK

बीवी ने पति को न्यूड किया-औरतों के कपड़े पहनाए...फिर तोड़ी सारी मर्यादा

कौन है ये लेडी IPS: 2 जिले की SP बनी, जिनके नाम से थर्राते हैं अपराधी

चित्तौड़गढ़ का किला और इसके ऐतिहासिक स्थल, जो आपको जरूर देखने चाहिए

खाटू श्याम के दर्शन से पहले जरूरी है मुनीम जी के दर्शन? जानें मान्यता