देश का सबसे टैलेंटेट परिवार! मां-बेटी और बहन तीनों IAS और पिता भी अफसर
Rajasthan Sep 24 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
यह टैलेंटेज परिवार डाबी फैमिली
दरअसल, यह टैलेंटेज परिवार डाबी फैमिली है, यानि टीना डाबी का परिवार, जो खुद तो आईएएस हैं, लेकिन उनकी मां हिमाली डाबी भी आईएएस रह चुकी हैं। वहीं उनकी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी की मां क्रैक कर चुकी हैं UPSC
टीना डाबी की मां हिमानी डाबी यूपीएससी क्रैक कर चुकी हैं, लेकिन बेटियों का कैरियर बनाने को उन्होनें IAS की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी थीं।
Image credits: Our own
Hindi
पूरा डाबी परिवार बड़े पदों पर तैनात
टीना डाबी की बहन और मां के अलावा उनके पिता जसवंत डाबी भी बड़े अफसर रह चुके हैं। यानि परिवार में चार सदस्य थे, जिसमें तीन तो आईएएस बने। इस हिसाब से यह देश का टैलेंटेट परिवार हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी साल 2016 बैच की IAS
छोटी बहन रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में उदयपुर पोस्टेड हैं। टीना डाबी साल 2016 बैच की अधिकारी हैं ऑर टॉपर हैं। वे सबसे पहले जैसलमेर में कलेक्टर थीं।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी के माता-पिता दोनों थे अफसर
एक तरफ टीना डाबी की मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में रहीं हैं। । तो वहीं उनके पिता जसवंत डाबी भी बीएसएनएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक हैं।
Image credits: Our own
Hindi
एक का पति IAS तो दूसरे का है IPS
दिलचस्प बात यह है कि जहां दोनों बहने IAS अफसर हैं तो उनके दोनों पति भी बड़े अधिकारी हैं। टीना के डाबी के हसबैंड कलेक्टर हैं तो वहीं रिया के पति एक जिले में एसपी यानि वह IPS हैं।