Hindi

देश का सबसे टैलेंटेट परिवार! मां-बेटी और बहन तीनों IAS और पिता भी अफसर

Hindi

यह टैलेंटेज परिवार डाबी फैमिली

दरअसल, यह टैलेंटेज परिवार डाबी फैमिली है, यानि टीना डाबी का परिवार, जो खुद तो आईएएस हैं, लेकिन उनकी मां हिमाली डाबी भी आईएएस रह चुकी हैं। वहीं उनकी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी की मां क्रैक कर चुकी हैं UPSC

टीना डाबी की मां हिमानी डाबी यूपीएससी क्रैक कर चुकी हैं, लेकिन बेटियों का कैरियर बनाने को उन्होनें IAS की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी थीं।

Image credits: Our own
Hindi

पूरा डाबी परिवार बड़े पदों पर तैनात

टीना डाबी की बहन और मां के अलावा उनके पिता जसवंत डाबी भी बड़े अफसर रह चुके हैं। यानि परिवार में चार सदस्य थे, जिसमें तीन तो आईएएस बने। इस हिसाब से यह देश का टैलेंटेट परिवार हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी साल 2016 बैच की IAS

छोटी बहन रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में उदयपुर पोस्टेड हैं। टीना डाबी साल 2016 बैच की अधिकारी हैं ऑर टॉपर हैं। वे सबसे पहले जैसलमेर में कलेक्टर  थीं।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी के माता-पिता दोनों थे अफसर

एक तरफ टीना डाबी की मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में रहीं हैं। । तो वहीं उनके पिता जसवंत डाबी भी बीएसएनएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक का पति IAS तो दूसरे का है IPS

दिलचस्प बात यह है कि जहां दोनों बहने IAS अफसर हैं तो उनके दोनों पति भी बड़े अधिकारी हैं। टीना के डाबी के हसबैंड कलेक्टर हैं तो वहीं रिया के पति एक जिले में एसपी यानि वह IPS हैं।

Image credits: Our own

सोने-चांदी से भी महंगी चीज खेतों से चुरा रहे यहां के चोर, पुलिस हैरान

बीवी ने पति को न्यूड किया-औरतों के कपड़े पहनाए...फिर तोड़ी सारी मर्यादा

कौन है ये लेडी IPS: 2 जिले की SP बनी, जिनके नाम से थर्राते हैं अपराधी

चित्तौड़गढ़ का किला और इसके ऐतिहासिक स्थल, जो आपको जरूर देखने चाहिए