राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है। देशभर की निगाहें इस पर हैं। वजह जीत से पहले मंत्री बने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी…
देश का शायद यह ऐसा पहला मामला है, जब कोई नेता विधायक का चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बना हो। आज के नतीजे सुरेंद्र सिंह टीटी के भाग्य का फैसला करेंगे।
श्रीकरनपुर विधानसभा सीट का परिणाम कुछ घंटों बाद जारी होने वाला है। इस सीट पर 5 जनवरी को चुनाव हुए हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत का निधन हो गया था।
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी राजस्थान में बीजेपी की सीनियर नेता हैं। 2003 से 2008 तक वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं।
सुरेंद्रपाल सिंह ने 1994 मेंराजस्थान वेयरहाउसिंग के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता था। वह 2013 से 2018 तक खनन और पेट्रोलियम मंत्री भी रहे हैं।
जब सुरेंद्रपाल सिंह मंत्री बने तो कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग में शिकायत भी की। आरोप था कि टीटी को मंत्री बनाकर भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।