Rajasthan

मोदी की थाली में खास स्वीट डिश, जो राजस्थान से पुरानी, ऋगवेद में जिक्र

Image credits: social media

पीएम मोदी का खास स्वागत होगा

राजस्थान अपने कल्चर और आवभगत और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। आज से तीन दिन राजस्थान में पीएम मोदी, अमित शाह हैं। जिनका खास स्वागत होगा।

Image credits: social media

राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। इसलिए उन्हें और अन्य मेहमानों को मोटे अनाज से बने राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे।

Image credits: social media

पीएम के लिए पसोरी जाएगा ट्रेडिशनल मालपुआ

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम को परोस ने वाली जो खास स्वीट डिश होगी, वो है ट्रेडिशनल मालपुआ और गाजर का हलवा।

Image credits: social media

राजस्थान से भी पुरानी है यह डिश

इस मालपुआ की बात की जाए तो यह डिश राजस्थान से भी पुरानी है। इसका जिक्र सबसे पुराना माने जाने वाले ऋगवेद में भी है।

Image credits: social media

खास तरह से बनता है यह मालपुआ

ऋगवेद पुस्तक के अनुसार इस खास तरह के मालपुआ को अपुपा कहा जाता था। जिसे बनने में घंटों लग जाते हैं। यह मालपुआ पीएम मोदी की थाली में परोसा जाएगा।

Image credits: social media

मोदी के साथ होंगे सभी राज्यों के आईजी और डीजी

पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल भी आ रहे हैं। जो राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाली डीजी - आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

Image credits: social media