5 हजार की लंच प्लेट-ढाई लाख का कमरा, इस होटल में इरा खान की शाही शादी
Rajasthan Jan 04 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
शाही अंदाज में इरा की शादी
इरा खान की शादी शाही अंदाज में होने जा रही है। जिस होटल में उनकी शादी होगी उसका एक दिन का किराया और खाने का खर्च ही करोड़ों में है।
Image credits: social media
Hindi
तीन दिन चलेगी शादी
इरा खान की शादी तीन दिन तक चलेगी। जिसमें हर दिन शादी के अलग अगल कार्यक्रम होंगे।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई में हुई कोर्ट मैरिज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और बॉयफ्रेंड नूपुर ने मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली है।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर में होगी शादी
कोर्ट मैरिज करने के बाद अब इरा खान और नुपूर की शाही तरीके से शादी और उसका रिस्पेशन राजस्थान के उदयपुर में होगा। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी।
Image credits: social media
Hindi
होटल ताज में होगी शादी
इरा खान की शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर की होटल ताज अरावली में होंगे। ये शादी करोड़ों की होगी। जिसके सभी इंतजाम आमिर खान कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों का किराया
इस होटल में अगर कोई 200 मेहमानों की शादी करता है तो उसमें 2 करोड़ का खर्च आता है। इसके अलावा मेहंदी सहित अन्य कार्यक्रम के लिए होने वाले डेकोरेशन में ही 50 लाख तक खर्च होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
5000 रुपए का डिनर
इस होटल में एक व्यक्ति के लंच की थाली 3500 रुपए और डिनर की प्लेट 5000 रुपए की होती है।
Image credits: social media
Hindi
176 कमरे की होटल
इस होटल के एक कमरे का किराया 28 हजार रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक है। यहां टॉप क्लास के कमरे कांच से तैयार हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहाड़ों के बीच होटल
उदयपुर में यह इकलौता ऐसा होटल है जो तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यही कारण है कि यहां आने वाले लोगों को यह होटल काफी पसंद आता है।
Image credits: social media
Hindi
5 लाख का डीजे
यदि होटल की तरफ से शादी में डीजे लगाया जाता है तो उसका खर्च करीब 5 से 10 लाख, फोटोग्राफी 3 से 6 लाख, राजस्थानी डांस का खर्च 25 हजार रुपए तक आता है।