अब उदयपुर के शाही होटल में आमिर की बेटी इरा की शादी, 3 दिन तक फंक्शन
Rajasthan Jan 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुंबई के बाद उदयपुर में होगी शादी
आमिर खान की बेटी इरा खान ने बीती रात अपने फिटनेस ट्रेनर रहे नूपुर शेखरे के साथ शादी कर ली है। कोर्ट मैरिज वाली यह शादी मुंबई में हुई।
Image credits: Our own
Hindi
उदयपुर के लग्जरी होटल में शादी
अब राजस्थान भी इरा खान और नूपुर शेखरे की शादी का गवाह बनने जा रहा है। दोनों की शादी के फंक्शन उदयपुर में होने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर में 3 दिन तक चलेंगे फंक्शन
इरा-नूपुर की शादी के कार्यक्रम उदयपुर में 3 दिन तक चलेंगे। 7-8 और 9 जनवरी को मराठी रीति रिवाज से शादी के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
Image credits: social media
Hindi
शादी फंक्शन में 150 मेहमान ही
उदयपुर में होने वाले शादी फंक्शन में आने वाले मेहमानों की संख्या केवल 150 ही है। जिनमें दोनों परिवारों के रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हैं।
Image credits: Our own
Hindi
5 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे मेहमान
इरा खान और नूपुर के परिवार 5 जनवरी को फ्लाइट के जरिए उदयपुर पहुंचेंगे और शादी के कार्यक्रम पूरे होने के बाद वापस मुंबई लौट जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
हार्दिक पांड्या की शादी हुई थी यहां
शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर की होटल ताज अरावली में होंगे। जो होटल ग्रुप ताज का हिस्सा है। इससे पहले उदयपुर में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शादी हुई थी।