Hindi

अब उदयपुर के शाही होटल में आमिर की बेटी इरा की शादी, 3 दिन तक फंक्शन

Hindi

मुंबई के बाद उदयपुर में होगी शादी

आमिर खान की बेटी इरा खान ने बीती रात अपने फिटनेस ट्रेनर रहे नूपुर शेखरे के साथ शादी कर ली है। कोर्ट मैरिज वाली यह शादी मुंबई में हुई।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर के लग्जरी होटल में शादी

अब राजस्थान भी इरा खान और नूपुर शेखरे की शादी का गवाह बनने जा रहा है। दोनों की शादी के फंक्शन उदयपुर में होने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर में 3 दिन तक चलेंगे फंक्शन

इरा-नूपुर की शादी के कार्यक्रम उदयपुर में 3 दिन तक चलेंगे। 7-8 और 9 जनवरी को मराठी रीति रिवाज से शादी के कार्यक्रम संपन्न होंगे।

Image credits: social media
Hindi

शादी फंक्शन में 150 मेहमान ही

उदयपुर में होने वाले शादी फंक्शन में आने वाले मेहमानों की संख्या केवल 150 ही है। जिनमें दोनों परिवारों के रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हैं।

Image credits: Our own
Hindi

5 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे मेहमान

इरा खान और नूपुर के परिवार 5 जनवरी को फ्लाइट के जरिए उदयपुर पहुंचेंगे और शादी के कार्यक्रम पूरे होने के बाद वापस मुंबई लौट जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

हार्दिक पांड्या की शादी हुई थी यहां

शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर की होटल ताज अरावली में होंगे। जो होटल ग्रुप ताज का हिस्सा है। इससे पहले उदयपुर में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शादी हुई थी।

Image credits: social media

कौन हैं 8th पढ़ी-विदेश में लेक्चर दे चुकीं रूमा, आयोध्या से आया न्योता

छोटे गांव की बेटी बनी बड़ी अफसर, ऐसा कमाल करने वाली देश में 9 लड़कियां

कटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जैसलमेर राजस्थान, देखें तस्वीरें

कौन है यह शातिर लड़की, जिसने एक बुरे Idea से कमाए 50 लाख...