अगर आप राजस्थान से हैं तो इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली सोनू पटेल का नाम जरुर सुना होगा। जिसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है।अब उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सोनू ने युवाओं को सब इंस्पेक्टर और आरएएस की नौकरी लगवाने के नाम पर ऐसा फंसाया कि उनसे एक झटके में 54 लाख रुपए ऐंठ लिए।
सोनू की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। सोनू मूल रूप से जालौर के भीनमाल इलाके के छोटे से गांव रोपसी की रहने वाली है।
सोनू के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजस्थानी गानों पर डांस करते हुए और राजस्थानी वेशभूषा में रील अपलोड करती थी।।
पुलिस को लग रहा है कि सोनू पटेल राजस्थान के पेपर लीक कांड या अन्य पेपर के कई बड़े सरगनाओं से जुड़ी हुई हो सकती है।
बत दें कि सोनू पटेल ने राजस्थान में जो कांड किया वह यह पहला नहीं है। इस तरह के कई जालसाज हैं, जिन्होंने युवाओं को फंसाकर लाखों रुपए कमाए हैं।