Hindi

क्या है हिट एंड रन कानून, जिसका देशभर में विरोध, खौफ में लाखों लोग!

Hindi

क्या है हिट एंड रन

हिट एंड रन.... इसका ही विरोध देश भर में किया जा रहा है ट्रक चालकों के द्वारा, अब बस चालक भी शामिल हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पहले हिट एंड रन केस क्या था

पहले हिट एंड रन में IPS की तीन धाराओं 279 यानी लापवारही से वाहन चलाना, 304 यानी गैर इरादतन हत्या और 338 यानी जान जोखिम में... को काम में लिया जाता था। दो साल की सजा और जुर्माना था।

Image credits: social media
Hindi

10 साल की जेल और 7 लाख जुर्माना

दरअसल हाल ही में हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब सजा का प्रावधान दस साल और सात लाख तक का जुर्माना है।

Image credits: social media
Hindi

हड़ताल की बड़ी बात

अब नए कानून को लेकर देश भर में विरोध शुरू हो गया है। बड़ी बात ये है कि अभी तक ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल घोषित नहीं की है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपोर्ट यूनियन की डिमांड

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत लाल मदान का कहना है कि ट्रांसपोटर्स हड़ताल पर जाएं या नहीं, इसे लेकर आज दिल्ली में बैठक है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में सात लाख ट्रक बंद

राजस्थान में सात लाख ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं। राजस्थान में फल और सब्जियों की किल्लत शुरू हो गई है। पैट्रोल पंप खाली हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए हड़ताल जारी

इस कानून के बाद ड्राईवर्स इसलिए हड़ताल पर जा रहे हैं क्योंकि अगर वे रूकते हैं तो जनता पीटे, अगर भागते हैं तो कानून का डंडा। इसलिए हड़ताल जारी है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

इसलिए देशभर में बंद हुए वाहन

केंद्र सरकार के लाए नया हिट एंड रन कानून का पूरे देशभर में ट्रक और बस चालक विरोध कर रहे हैं। लाखों वाहनों के पहिए थम गए हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियन हड़ताल कर रहे हैं।

Image credits: GOOGLE

न्यू ईयर की ऐसी पार्टी नहीं देखी होगी, विदेशी सिंगर-डिप्टी CM की बेटी

New Year 2024 : राजस्थान आएं तो जरूर देखें कांच का ये महल

सिद्धार्थ-कियारा ने जहां की शादी, वहां नया साल मनाएंगे विक्की-कटरीना

राजस्थान में 20 विधायक पहली बार बने मंत्री, मंत्रिमंडल में 5 ही पुराने