सिद्धार्थ-कियारा ने जहां की शादी, वहां नया साल मनाएंगे विक्की-कटरीना
Rajasthan Dec 31 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सूर्यगढ़ पैलेस में नया साल मनाएंगे विक्की-कटरीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना और उनके पति विक्की कौशल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जो होटल सूर्यगढ़ पैलेस में नए साल 2024 का वेलकम करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
सिद्धार्थ-कियारा ने यहां की शादी
बता दें कि जिस जगह पर विक्की-कटरीना नया साल मनाएंगे। उसी होटल सूर्यगढ़ पैलेस में फरवरी महीने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
होटल सूर्यगढ़ में ठहरेंगे विक्की -कटरीना
आज रात यह दोनों होटल सूर्यगढ़ में ही न्यू ईयर के होने वाले प्रोग्राम में इंजॉय करेंगे। इतना ही नहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर और सिंगर अरिजीत सिंह भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
यहां अंपायर बैंड और डीजे निशा परफॉर्म करेंगे
इस होटल में आज मशहूर वन अंपायर बैंड और डीजे निशा परफॉर्म करेंगे। इस दौरान यहां ठहरे हुए लोगों को इन सेलिब्रिटी का दीदार होने की भी संभावना जताई जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
किराया 55 हजार रुपए से 5 लाख तक
होटल सूर्यगढ़ पैलेस में हेरिटेज थीम पर अलग-अलग सुइट बनाए गए हैं। जिनका किराया 55 हजार रुपए से 5 लाख तक का है।
Image credits: social media
Hindi
गौतम गंभीर यहां पार्टी इंजॉय करेंगे
बता दें कि होटल सूर्यगढ़ में क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर भी यहां नया साल सेलिब्रेट करेंगे। वहीं बॉलीवुड के सुपर सिंगर अरिजीत सिंह भी होटल सूर्यगढ़ की पार्टी इंजॉय करेंगे।