राजस्थान में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इसमें श्रीकरणपुर से उपचुनाव में प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भी जगह मिली है।
सुरेंदर पाल सिंह टीटी भाजपा के दिग्गज नेता हैं। 1994 में कैबिनेट रैंक के साथ राजस्थान वेयरहाउसिंग के अध्यक्ष रहे। वसुंधरा राजे सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं।
2018 के चुनाव में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी करणपुर सीट पर कांग्रेस के गुरमीत सिंह कूनर से चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार उपचुनाव के परिणाम आने के पहले ही उन्हें मंत्री बनाया गया है।
मंत्री बनने के बाद टीटी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा-भाजपा ने उनको मंत्री बनाकर करणपुर के मतदाताओं का सम्मान किया है।
यह देश में पहला मामला है, जब चुनाव के बीच किसी प्रत्याशी को मंत्री बनाया गया हो। बता दें कि श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को का चुनाव होना है।