राजस्थान के चित्तोड़गढ़ के समीप श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ का मंदिर है। यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
सांवलिया सेठ मंदिर में लाखों रुपए का चढ़ावा आता है। यहां जिस दिन दान पेटियां खुलती है। ऐसा लगता है जैसे नोटों की बारिश हो गई हो।
दान पेटियों का पैसा गिनने के लिए कई लोगों की टीम लगती है। ये लोग भी हाथ से नहीं बल्कि मशीनों से नोट गिनते हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि सांवलिया सेठ हमेशा भंडार भरा रखते हैं। उनके दरबार में आने मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।
वैसे तो सांवलिया सेठ के भक्त चांदी के विभिन्न प्रकार के आभूषण आदि चढ़ाते रहते हैं। लेकिन इस बार एक भक्त ने लेपटॉप चढ़ाया है।
पीएम मोदी भी सांवलिया सेठ मंदिर आ चुके हैं। वे जब पिछले दिनों राजस्थान आए थे तब उन्होंने मंदिर आकर दर्शन पूजन किया था।
भक्तों ने सांवलिया सेठ को चांदी का लेपटॉप चढ़ाने के साथ ही 56 भोग भी लगाया है।
बताया जाता है कि सांवलिया सेठ के दरबार में हर माह करीब 5 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आता है।
यहां आसपास के क्षेत्र में स्थित किसान अफीम की खेती करते हैं। वे मुनाफा होने पर सांवलिया सेठ के दरबार में अपनी कमाई का एक हिस्सा चढ़ाते हैं।
उदयपुर के रमेश और मनीष शर्मा नामक भक्त ने 1 किलो 132 ग्राम से बना चांदी का लेपटॉप चढ़ाया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 51 हजार रुपए है।