न्यू ईयर जश्न यहां सबसे हटकर, उज्जैन-पचमढ़ी से हनुवंतिया-मांडू तक
Rajasthan Dec 29 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बाबा महाकाल की नगरी में नया साल
उज्जैन: बाबा की नगरी में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक व्यवस्था में बदवाव रहेगा। महाकाल लोक घूमने वालों के लिए अलग से लाइन लगेगी। 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
Image credits: social media
Hindi
हनुमंतिया में जल महोत्सव
हनुवंतिया: मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया में जल महोत्सव चल रहा है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए टेंट सिटी में 70% कॉटेज बुक हो चुके हैं। 31st की नाइट रॉक बैंड होगी।
Image credits: social media
Hindi
2 हजार फीट नीचे गांव में जश्न
मांडू: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मांडू तैयार है। 2 हजार फीट नीचे बसे मालीपुर गांव खास ट्रेकिंग होगी। यहां टूरिस्टों को मक्के की रोटी-सरसों का साग मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
हिल स्टेशन में 'पचमढ़ी उत्सव'
पचमढ़ी: हिल स्टेशन में 'पचमढ़ी उत्सव' 29 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेगा। एडवेंचर, वाटर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, बोनफायर, नाइट कैंप के इवेंट भी होंगे।
Image credits: social media
Hindi
इंदौर न्यू ईयर जश्न
मिनी बॉम्बे कहे जाने वाला इंदौर न्यू ईयर जश्न के लिए तैयार है। यहां के फाइव स्टार होटल सारे बुक हैं। फैमिली, फ्रेंड्स और कपल रातभर पार्टी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल भी नए साल के लिए तैयार
नए साल 2024 के वेलकम के लिए राजधानी भोपाल भी तैयार है। शहर से लेकर बाहर के फार्म हाउस तक सब बुकहो चुके हैं। वहीं सरकार ने भी कोरोना की गाइडलाइन जारी कर दी है।