उज्जैन: बाबा की नगरी में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक व्यवस्था में बदवाव रहेगा। महाकाल लोक घूमने वालों के लिए अलग से लाइन लगेगी। 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
हनुवंतिया: मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया में जल महोत्सव चल रहा है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए टेंट सिटी में 70% कॉटेज बुक हो चुके हैं। 31st की नाइट रॉक बैंड होगी।
मांडू: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मांडू तैयार है। 2 हजार फीट नीचे बसे मालीपुर गांव खास ट्रेकिंग होगी। यहां टूरिस्टों को मक्के की रोटी-सरसों का साग मिलेगा।
पचमढ़ी: हिल स्टेशन में 'पचमढ़ी उत्सव' 29 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेगा। एडवेंचर, वाटर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, बोनफायर, नाइट कैंप के इवेंट भी होंगे।
मिनी बॉम्बे कहे जाने वाला इंदौर न्यू ईयर जश्न के लिए तैयार है। यहां के फाइव स्टार होटल सारे बुक हैं। फैमिली, फ्रेंड्स और कपल रातभर पार्टी करेंगे।
नए साल 2024 के वेलकम के लिए राजधानी भोपाल भी तैयार है। शहर से लेकर बाहर के फार्म हाउस तक सब बुकहो चुके हैं। वहीं सरकार ने भी कोरोना की गाइडलाइन जारी कर दी है।