5 सेकंड में लड़की का मर्डर, शराब पार्टी के बाद बीच सड़क दी दर्दनाक मौत
Rajasthan Dec 27 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पहले शराब पार्टी फिर हत्या
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां क्रिसमस पार्टी के बाद लड़के ने जमकर शराब पी और 3 सेकंड में लड़की यानि अपनी दोस्त की हत्या कर डाली।
Image credits: social media
Hindi
महज 5 सेकंड के अंदर मौत
पार्टी के बाद जब लड़की जाने लगी तो आरोपी कार लेकर आया और सड़क पार करते वक्त अपने दोस्त और उसकी फ्रेंड पर कार चढ़ा दी। महज 5 सेकंड के अंदर उसकी मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
मध्य प्रदेश की रहने वाली थी लड़की
मृतका लड़की की पहचान 25 साल की उमा सुथार के रूप में हुई है। जो कि मध्य प्रदेश की रहने वाली है। वह दोस्त के साथ क्लब में क्रिसमस की पार्टी करने गई थी।
Image credits: social media
Hindi
तड़के 4 बजे किया था मर्डर
बता दें कि आरोपी ने इस हत्याकांड को क्रिसमस पार्टी के अगले दिन यानी मंगलवार तड़के 4:00 बजे अंजाम दिया था। कार से कुचलने वाला वीडियो अब सामने आया है।
Image credits: social media
Hindi
माता-पिता लेकर घर गए लाश
पुलिस ने आज उमा के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को उसकी लाश सौंप दी है। पिता लाश को लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं।
Image credits: google
Hindi
ये है आरोपी मंगेश अरोड़ा
इस बीच पुलिस ने हत्या करने वाले मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है । उसका कहना है वह शराब के नशे में था और उसका दोस्त राजकुमार उसे उकसा रहा था।