राजस्थान में इन 2 जगह न्यू ईयर पर देशभर से आ रहे 50 लाख लोग....
Rajasthan Dec 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
खाटू के पूरे होटल पहले ही बुक
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर जो कि सीकर जिले में है। जहां नए साल पर भारी संख्या में भीड़ होने वाली है। शहर के सभी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
खाटू में सुरक्षा के पुख्ता हुए इंतजाम
खाटूश्याम मंदिर के पुजारी का कहना है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार भी आ रहे हैं। परेशानी ना हो, प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
बस-ट्रेन से पहुंचे खाटूश्याम मंदिर
सीकर जयपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आने के लिए सीधी बस चलती है। इसके अलावा यदि कोई ट्रेन से आता है तो वह खाटू जाने के लिए रींगस पहुंचता है।
Image credits: social media
Hindi
सालासार बालाजी आ रहे 20 से 25 लाख लोग
सालासर बालाजी मंदिर में भी इस साल न्यू ईयर के मौके पर भारी भीड़ होने वाली है। करीब यहां दो दिन में 20 से 25 लाख लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में हो रही विशेष सजावट
सालासर मंदिर नए साल पर विशेष सजावट की जाती है। जो देखते ही बनती है। पुजारी का कहना है भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे पहुंचे सालासार बालाजी
सालासार बालाजी जयपुर से करीब 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। यहां आने के लिए जयपुर से बस चलती है। इसके अलावा ट्रेन से भी आ सकते हैं। सालासर जाने के लिए चुरु से जा सकते हैं।