कौन हैं राजा सूरजमल, एक यु़द्ध नहीं हारे, मुगल-अंग्रेज को 80 बार हराया
Rajasthan Dec 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
देश मना रहा बलिदान दिवस
क्रूर शासक औरंगजेब की मौत वाले दिन 13 जनवरी 1707 को जन्मे जाट महाराजा... सूरजमल के बलिदान दिवस पर आज पूरा देश उनको याद कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
80 युद्ध किए, लेकिन एक भी नहीं हारे
राजस्थान के भरतपुर जिले की नीवं रखकर भरतपुर रियासत बनाने वाले जाट महाराजा सूरजलमल इतने पराक्रमी थे कि अपने जीवन में 80 युद्ध किए, लेकिन एक भी नहीं हारे।
Image credits: social media
Hindi
भारत को स्वतंत्र हिंदु राष्ट्र बनाना चाहते थे
महाराजा सूरजलमल भारत को स्वतंत्र हिंदु राष्ट्र बनाना चाहते थे और इसी कड़ी में जीवन भर लगे रहे। उनके पिता का नाम बदनसिंह था।
Image credits: social media
Hindi
सात फीट उंचे थे महाराजा सूरजमल
इतिहासकार रामवीर वर्मा कहते हैं कि वे करीब साढ़े सात फीट उंचे थे। शाकाहारी और श्रीकृष्ण के भक्त थे। हर दिन पांच लीटर दूध और आधा किलो घी पीते, फिर दंड लगाते थे।
Image credits: social media
Hindi
इमाम नजीबुद्दौला ने धोखे से की थी हत्या
मुगल-अंग्रेज.…किसी को नहीं बक्शा। 14 साल की उम्र से राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले सूरजमल 25 दिसम्बर 1763 को दिल्ली के इमाम नजीबुद्दौला से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
Image credits: social media
Hindi
झुके मुगल - अंग्रेज, झुका गगन सारा झुका
महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने लिखा 'राजा झुके, झुके मुगल - अंग्रेज, झुका गगन सारा…सारे जहां कि शीश झुके, झुका ना कभी सूरज हमारा