Hindi

कभी कॉल सेंटर में करता था काम, 'अब सुपर स्टार-लाखों लोग छूते हैं पैर'

Hindi

श्रीमद् रामायण बन रहे हनुमान

नए साल पर टेलीविजन पर श्रीमद् रामायण नाम से एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाला राजस्थानी युवक है। जिसका नाम निर्भय वाधवा है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में था जिम ट्रेनर

निर्भय ने अपने रोजगार की शुरुआत जयपुर में ही एक जिम में ट्रेनर के रूप में की थी। लेकिन काम रास नहीं आया तो कॉल सेंटर का काम करना शुरू किया। फिर मुंबई में जाकर काम की तलाश शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

निर्भय का सफर नहीं रहा आसान

निर्भय बताते हैं कि उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा, एक्टिंग लाइन में जाने से पहले उन्होंने सब कुछ रोजी-रोटी के लिए किया ना कि कोई शौक से।

Image credits: social media
Hindi

कॉल सेंटर में करते थे नौकरी

निर्भय बताते हैं कि कॉल सेंटर में काम करने के दौरान दोस्तों ने उसे कहा कि तुम तो ठीक लगते हो और बॉडी भी फिट है तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

स्वस्तिक प्रोडक्शन में पहला ब्रेक

मुंबई जाने के बाद निर्भय को स्वस्तिक प्रोडक्शन में पहला ब्रेक मिला है। अब जो शो शुरू होने जा रहा है वह भी इसी प्रोडक्शन का हिस्सा है। निर्भय महाबली हनुमान में भी काम कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक्टिंग देख लोग छूने लगते हैं पैर

निर्भय की एक्टिंग लोगों को इतनी ज्यादा पसंद है कि जब भी वह कहीं दिखते हैं तो लोग उनके पैर छूने लगते हैं। सभी उनके किरदार को पसंद करते हैं इसके लिए उन्हें सम्मान देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पहले थे मांसाहारी अब हुए शाकाहारी

निर्भय बताते हैं कि हनुमान का रोल करने से पहले वह कई बार शराब, सिगरेट और मांस का सेवन कर लेते थे लेकिन यह किरदार निभाने के बाद वह पूरी तरह से शाकाहारी हो चुके हैं।

Image credits: social media

गांजे से भी तैयार हो रहे कपड़े, देश विदेश में भारी डिमांड

4 माह में 10 किलो वजन घटाकर मॉडल बन गई राजस्थान की प्रियन सेन

खूबसूरत IAS अफसर बनी MLA की दुल्हन, एक दूजे के हुए भव्य और परी बिश्नोई

बिकनी Video के बाद यूरोप से लौटी राजस्थानी बहू, सुनाया वो किस्सा...