कभी कॉल सेंटर में करता था काम, 'अब सुपर स्टार-लाखों लोग छूते हैं पैर'
Rajasthan Dec 24 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
श्रीमद् रामायण बन रहे हनुमान
नए साल पर टेलीविजन पर श्रीमद् रामायण नाम से एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाला राजस्थानी युवक है। जिसका नाम निर्भय वाधवा है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर में था जिम ट्रेनर
निर्भय ने अपने रोजगार की शुरुआत जयपुर में ही एक जिम में ट्रेनर के रूप में की थी। लेकिन काम रास नहीं आया तो कॉल सेंटर का काम करना शुरू किया। फिर मुंबई में जाकर काम की तलाश शुरू की।
Image credits: social media
Hindi
निर्भय का सफर नहीं रहा आसान
निर्भय बताते हैं कि उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा, एक्टिंग लाइन में जाने से पहले उन्होंने सब कुछ रोजी-रोटी के लिए किया ना कि कोई शौक से।
Image credits: social media
Hindi
कॉल सेंटर में करते थे नौकरी
निर्भय बताते हैं कि कॉल सेंटर में काम करने के दौरान दोस्तों ने उसे कहा कि तुम तो ठीक लगते हो और बॉडी भी फिट है तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
स्वस्तिक प्रोडक्शन में पहला ब्रेक
मुंबई जाने के बाद निर्भय को स्वस्तिक प्रोडक्शन में पहला ब्रेक मिला है। अब जो शो शुरू होने जा रहा है वह भी इसी प्रोडक्शन का हिस्सा है। निर्भय महाबली हनुमान में भी काम कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक्टिंग देख लोग छूने लगते हैं पैर
निर्भय की एक्टिंग लोगों को इतनी ज्यादा पसंद है कि जब भी वह कहीं दिखते हैं तो लोग उनके पैर छूने लगते हैं। सभी उनके किरदार को पसंद करते हैं इसके लिए उन्हें सम्मान देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहले थे मांसाहारी अब हुए शाकाहारी
निर्भय बताते हैं कि हनुमान का रोल करने से पहले वह कई बार शराब, सिगरेट और मांस का सेवन कर लेते थे लेकिन यह किरदार निभाने के बाद वह पूरी तरह से शाकाहारी हो चुके हैं।