Hindi

खूबसूरत IAS अफसर बनी MLA की दुल्हन, एक दूजे के हुए भव्य और परी बिश्नोई

Hindi

विधायक और आईएएस अफसर की शादी

हरियाणा के विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस अफसर परी बिश्नोई की शादी उदयपुर में हो गई है। वे सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

सबसे महंगी होटल में हुई शादी

परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी शाही अंदाज में हुई है। इस बात का पता सिर्फ इससे चल रहा है कि जिस होटल में शादी हुई उसके एक कमरे का किराया ही 55 हजार रुपए था।

Image credits: social media
Hindi

सात माह पहले हुई थी सगाई

परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सगाई इसी साल मई माह में हो गई थी। 22 दिसंबर को उनकी शादी 7 माह बाद भव्य तरीके से हुई है।

Image credits: social media
Hindi

होटल राफेल्स में हुई शादी

परी और भव्य की शादी उदयपुर राजस्थान के मशहूर होटल राफेल्स में हुई है। शाही ठाठ बाट से साथ हुई इस शादी में देश विदेश से मेहमान आए थे।

Image credits: social media
Hindi

होटल के अंदर ही निकली बारात

शादी में भव्य बिश्नोई होटल से बारात लेकर होटल में ही एक छोर पर बने आइलैंड गार्डन पर पहुंचे। जहां शादी की सभी रस्म पूरी हुई।

Image credits: social media
Hindi

24 को पुष्कर और 26 को आदमपुर में रिस्पेशन

परी और भव्य की शादी का रिस्पेशन 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में और 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर, 27 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगा।

Image credits: social media
Hindi

बीकानेर की है परी बिश्नोई

आईएएस अफसर मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की है। उनकी सगाई 1 मई को हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

सिक्किम में है परी

जबकि भव्य बिश्रोई आदमपुर सीट से विधायक है। परी बिश्नोई 2019 बैच की आईएएस अफसर है। जो इन दोनों सिक्किम में पोस्टेड है अब जल्द ही उन्हें राजस्थान कैडर मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते

आपको बता दे की भव्य बिश्नोई हरियाणा के ही  है। इस बार पहली बार ही वह 15 हजार वोटो से जीत दर्ज करके विधायक बने हैं।

Image credits: social media

बिकनी Video के बाद यूरोप से लौटी राजस्थानी बहू, सुनाया वो किस्सा...

खाटू में होती है श्याम के शीश की पूजा, जानिये कहां पूजा जाता है धड़

पानी के बीच बने आयलैंड में फेरे लेंगे परी-भव्य, ऐसा रिसोर्ट देश में एक

UPSC-RAS और SSC इस लड़की ने सब किया क्रैक, लेकिन छोड़ दीं चारों नौकरी