खूबसूरत IAS अफसर बनी MLA की दुल्हन, एक दूजे के हुए भव्य और परी बिश्नोई
Rajasthan Dec 23 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
विधायक और आईएएस अफसर की शादी
हरियाणा के विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस अफसर परी बिश्नोई की शादी उदयपुर में हो गई है। वे सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
सबसे महंगी होटल में हुई शादी
परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी शाही अंदाज में हुई है। इस बात का पता सिर्फ इससे चल रहा है कि जिस होटल में शादी हुई उसके एक कमरे का किराया ही 55 हजार रुपए था।
Image credits: social media
Hindi
सात माह पहले हुई थी सगाई
परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सगाई इसी साल मई माह में हो गई थी। 22 दिसंबर को उनकी शादी 7 माह बाद भव्य तरीके से हुई है।
Image credits: social media
Hindi
होटल राफेल्स में हुई शादी
परी और भव्य की शादी उदयपुर राजस्थान के मशहूर होटल राफेल्स में हुई है। शाही ठाठ बाट से साथ हुई इस शादी में देश विदेश से मेहमान आए थे।
Image credits: social media
Hindi
होटल के अंदर ही निकली बारात
शादी में भव्य बिश्नोई होटल से बारात लेकर होटल में ही एक छोर पर बने आइलैंड गार्डन पर पहुंचे। जहां शादी की सभी रस्म पूरी हुई।
Image credits: social media
Hindi
24 को पुष्कर और 26 को आदमपुर में रिस्पेशन
परी और भव्य की शादी का रिस्पेशन 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में और 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर, 27 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगा।
Image credits: social media
Hindi
बीकानेर की है परी बिश्नोई
आईएएस अफसर मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की है। उनकी सगाई 1 मई को हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
सिक्किम में है परी
जबकि भव्य बिश्रोई आदमपुर सीट से विधायक है। परी बिश्नोई 2019 बैच की आईएएस अफसर है। जो इन दोनों सिक्किम में पोस्टेड है अब जल्द ही उन्हें राजस्थान कैडर मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते
आपको बता दे की भव्य बिश्नोई हरियाणा के ही है। इस बार पहली बार ही वह 15 हजार वोटो से जीत दर्ज करके विधायक बने हैं।