पानी के बीच बने आयलैंड में फेरे लेंगे परी-भव्य, ऐसा रिसोर्ट देश में एक
Rajasthan Dec 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बेहद ऑलीशान है रफ्फल्स रिजॉर्ट
IAS परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई झीलों की नगरी उदयपुर में आज शादी के 7 फेरे लेने वाले हैं। जिस होटल में यह आयोजन रखा गया है यह होटल बेहद ऑलीशान है।
Image credits: social media
Hindi
भारत में यह ऐसा इकलौता होटल
उदयपुर की झील में बीचो-बीच बना हुआ यह होटल साल 2021 में ही बनकर तैयार हुआ है। होटल का नाम रफ्फल्स रिजॉर्ट है और यह इंटरनेशनल होटल चेन का इकलौता होटल है जो भारत में स्थित है।
Image credits: social media
Hindi
रफ्फल्स होटल चेन की स्थापना 1887 में हुई थी
होटल को रॉयल लुक देने के लिए यूरोपियन डिजाइन में इसकी सजावट की गई है।रफ्फल्स होटल चेन की स्थापना 1887 में सिंगापुर में हुई थी। कंपनी के दुनिया भर में 18 आलीशान होटल हैं।
Image credits: social media
Hindi
3 से 4 करोड़ रुपए आता है शादी का खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होटल में एक दिन की शादी का आयोजन एक करोड़ 50 लाख रुपए और जीएसटी अलग। यानि दो दिन की शादी में करीब तीन से चार करोड़ का खर्चा है।
Image credits: social media
Hindi
40 हजार से लाखों एक दिन का किराया
होटल में 101 कमरे हैं। इन कमरों को 6 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। किराया ₹40000 से लेकर लाखों रुपया हर रोज है। इस होटल में आज आयोजन रखा गया है, जिसमें करीब 300 मेहमान ठहरेंगे।
Image credits: social media
Hindi
झील में आने जाने का एक ही रास्ता
इस रिजॉर्ट की सबसे बड़ी खासियत, यहां पहुंचने के लिए झील के बीचो-बीच एक पुल बनाया गया है। आने और जाने का यही एक रास्ता है।
Image credits: social media
Hindi
400 साल पुराना मंदिर यहां पर
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस रिसोर्ट के बीचो-बीच 400 साल पुराना मंदिर है, जो हेरिटेज की कैटेगरी में आता है।