IAS परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई झीलों की नगरी उदयपुर में आज शादी के 7 फेरे लेने वाले हैं। जिस होटल में यह आयोजन रखा गया है यह होटल बेहद ऑलीशान है।
उदयपुर की झील में बीचो-बीच बना हुआ यह होटल साल 2021 में ही बनकर तैयार हुआ है। होटल का नाम रफ्फल्स रिजॉर्ट है और यह इंटरनेशनल होटल चेन का इकलौता होटल है जो भारत में स्थित है।
होटल को रॉयल लुक देने के लिए यूरोपियन डिजाइन में इसकी सजावट की गई है।रफ्फल्स होटल चेन की स्थापना 1887 में सिंगापुर में हुई थी। कंपनी के दुनिया भर में 18 आलीशान होटल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होटल में एक दिन की शादी का आयोजन एक करोड़ 50 लाख रुपए और जीएसटी अलग। यानि दो दिन की शादी में करीब तीन से चार करोड़ का खर्चा है।
होटल में 101 कमरे हैं। इन कमरों को 6 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। किराया ₹40000 से लेकर लाखों रुपया हर रोज है। इस होटल में आज आयोजन रखा गया है, जिसमें करीब 300 मेहमान ठहरेंगे।
इस रिजॉर्ट की सबसे बड़ी खासियत, यहां पहुंचने के लिए झील के बीचो-बीच एक पुल बनाया गया है। आने और जाने का यही एक रास्ता है।
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस रिसोर्ट के बीचो-बीच 400 साल पुराना मंदिर है, जो हेरिटेज की कैटेगरी में आता है।