कल विधायक की दुल्हन बनेगी ये लेडी IAS, राजस्थान में हो रही भव्य शादी
Rajasthan Dec 21 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
उदयपुर फिर रॉयल वेडिंग
साल के अंत में उदयपुर फिर से चर्चा में है। यहां एक राजसी शादी होने जा रही है। भाजपा विधायक अपनी होने वाली आईएएस पत्नी संग फेरे लेंगे। यह रॉयल वेडिंग कल होने जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
बीजेपी विधायक की दुल्हन बन रही IAS
यह शादी हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पौत्र और आदपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य विश्नोई की है। जो कल शाम नागौर की रहने वाली आईएएस परी विश्नोई संग सात फेरे लेंगे।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर के कई होटल हुए बुक
ये कपल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव और युवाओं के बीच सनसनी है। बताया जा रहा है कि इस शादी मेहमानों की संख्या ज्यादा होने वाली है। शहर के कई होटल ठहरने के लिए बुक हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान की बेटी बनेगी हरियाणा की बहू
परी विश्नोई नागौर जिले की रहने वाली सुशील विश्नोई की बेटी हैं। सुशीला विश्नोई नागौर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रभारी हैं। उनका पीहर भी नागौर जिले में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
शादी एक-लेकिन रिसेप्शन तीन
परी और भव्य की शादी की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि इस शादी में तीन रिसेप्शन होंगे। पहले 22 दिसंबर को उदयपुर मेंफिर 26 को आदपुर में और 27 दिसंबर को दिल्ली में डिनर रखा गया है।
Image credits: social media
Hindi
दोनों के परिवार पहुंचे उदयपुर
दोनो परिवारों से बड़ी संख्या में मेहमान इस शादी शादी में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस रॉयल वेडिंग में कई बड़े राजनेता भी शिरकत करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
परी विश्नोई हरियाणा कैडर से आईएएस
परी विश्नोई हरियाणा कैडर से आईएएस चुनी गई हैं और वहीं पर उनकी मुलाकात भव्य विश्नोई से हुई। दोनो पहली नजर में ही एक दूजे के हो गए।